स्वास्थ्य विभाग की ए सी एस रेणु पिल्ले ने किया इंटीग्रेटेड मल्टी पर्पस कॉल सेंटर का अवलोकन ।
रायपुर 03 अक्टूबर 2020 — स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले आज यहां जिला प्रशासन रायपुर की आपातकालीन सेवा इंटीग्रेटेड मल्टी परपस काल सेंटर पहुंचकर वहां उन्होंने वॉलिंटियर्स द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया ।इस सेंटर द्वारा कोरोना मरीजों एवं उनके संपर्क में आए लोगों को एकीकृत बहुउद्देशीय सेवाएं दी जा रही हैं। श्रीमती पिल्ले ने वहां से मरीजों को मिल रही सेवाओं की तथा मरीजों को उपचार के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली ।उन्होंने वालंटियर द्वारा किए जा रहे इमरजेंसी कॉल होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एवं फॉलोअप काल ,ट्रेसिंग काल तथा ट्रीटिंग कॉल आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया ।इस दौरान मौके पर उपस्थित जिला पंचायत रायपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री गौरव कुमार सिंह ने उन्हें चिकित्सालय ,परिवहन सुविधा, सैनिटाइजेशन तथा होम आइसोलेशन एवं टेस्टिंग के लिए की जा रही सहायता के बारे में अवगत कराया ।श्रीमती पिल्ले ने संक्रमण काल में समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट तथा वी द पीपल के वालंटियर द्वारा की जा रही कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।