भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक 19 को होगी ।

रायपुर — भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक आगामी 19 अक्टूबर को होगी। प्रदेश भाजपा कार्यालय से प्रदत्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष जी , केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री धर्मेंद्र प्रधान जी , राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री सौदान सिंह व अन्य पदाधिकारी इस वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे । बैठक के लिए कार्यसमिति के सभी सदस्यों को लिंक भेजी जाएगी, जिससे वे बैठक की कार्यवाही में हिस्सा ले सकेंगे। बैठक 19 अक्टूबर की सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम 05 बजे तक चलेगी।