नक्सली ख़ौप के बावजूद बस्तर की जनता अपने मताधिकार का कर रहे है प्रयोग
दंतेवाड़ा — नक्सली खौफ के बावजूद बस्तर में जमकर वोटिंग जारी… आज बस्तर लोकसभा चुनाव नक्सलीं इलाकों में जमकर मतदान, हो रहा है ।दंतेवाड़ा के श्यामागिरी में सुबह से वोटिंग जारी है।
नक्सली धमकी के बावजूद दंतेवाड़ा के श्यामगिरी में सुबह से ही ग्रामीणों की लंबी कतार लगी हुई है। ये वहीं श्यामगिरी का इलाका है, जहां मंगलवार की शाम ब्लास्ट में नक्सलियों ने विधायक भीमा मंडावी सहित 5 जवानों की हत्या कर दी थी। श्यामागिरी में भी अब तक लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है ।
नक्सलियों के विरोध और बहिष्कार के बावजूद मतदाता अपने घरों से निकलकरअपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं ।
कल ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर की जनता से अपील की थी औऱ ट्वीट कर कहा था कि लाल आतंक को जवाब देने का समय आ गया है ।
लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग अपने अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों में जाते हुए देखे गए…