गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की दी शुभकामनाएं ।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों की विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गृहमंत्री ने प्रभु राम से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की है।
अपने शुभकामना सन्देश में उन्होंने कहा है कि यह पर्व असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अंधकार पर प्रकाश की जीत के प्रतीक रूप में मनाते है। रावण दहन के दिन हमें अपने अंदर की बुराईयों को जलाने का संकल्प लेना चाहिए। हम सभी प्रभु राम के आदर्शों, संदेशों और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने जीवन तथा समाज में सद्भाव, समरसता और भाईचारा का वातावरण बनाएं, ऐसी कामना करता हूँ।
गृहमंत्री ने कहा कि इस कोरोना महामारी के भीषण संक्रमण के बीच में आप सभी ये पर्व दूरी बनाकर, मास्क पहनकर और सतर्कता बरतते हुए मनाएं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।