सिटी सेंटर में लगी आग.. 56 घँटे बाद आग को किया गया काबू ।

0

मुंबई —  मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में लगी आग को करीब 56 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने बुझा दिया। जानकारी के मुताबिक यह हाल के समय में शायद शहर का सबसे लंबा दमकल अभियान है। इस भीषण आग से काफी नुकसान होने की आशंका है। इस माह के शुरू में दक्षिण मुंबई के कटलरी बाजार में लगी आग को बुझाने में करीब 45 घंटे लगे थे। मध्य मुंबई के सिटी सेंटर मॉल की दूसरी मंजिल पर गुरुवार रात 8 बजकर करीब 50 मिनट पर आग लग गई थी। एक दमकल कर्मी ने बताया कि यह स्तर-पांचवा भीषण आग थी और इसे रविवार सुबह करीब पांच बजे बुझा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि अभियान में दमकल के करीब 14 इंजन और 17 बड़े टैंकरों का इस्तेमाल किया गया। अधिकारी ने बताया कि जगह को ठंडा करने का अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पांच दमकल कर्मी जख्मी हो गए, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि आग को पहले मामूली माना गया था लेकिन बाद में यह इमारत के अन्य हिस्सों में भी फैल गई और इसने भीषण रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि पड़ोस के एक आवासीय परिसर से एहतियाती उपाय के तहत 3500 से ज्यादा लोगों को निकाला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed