आरंग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसान बईठका का आयोजन ।

किसान बईठका में किसानों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा ।
आरंग — आरंग विधानसभा के नरदहा ग्राम मे आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसान बईठका का आयोजन किया ।जिसमें प्रदेश के किसानों नेताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कृषि सुधार विधेयक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान अब स्वतंत्र है और स्वाभिमान बनकर अपने उपज को देश मे कहि भी बेच सकेगा । समर्थन मूल्य और मंडी व्यवस्था पहले की तरह यथावत रहेगी सरकार अब नाटक करना बंद करे।ऐसा लगता है राज्य सरकार आज भी विपक्ष की भूमिका के मोड में है और यही हाल रहा तो जनता तीन साल बाद फिर से इन्हें विपक्ष मे बैठा देगी। प्रदेश मे किसान आज आत्महत्या कर रहे है जिस पर सरकार की तरफ से कोई मुआवजा और राहत नहीं दिया जाना इनके अहंकार और किसान विरोधी चेहरे को स्पष्ट करता है। धान खरीदी के पंजीयन मे जानबूझकर सरकार देरी कर रही है तथा दलाल बिचौलियो को फायदा पहुँचाने देरी से धान खरीदी की जा रही है। प्रदेश के किसानों को भ्रमित करना इस सरकार की प्राथमिकता मे शामिल है जिसका जवाब भाजपा खेत सत्याग्रह के माध्यम से एक नवंबर को देगी। नौ सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा एक नवंबर को खेत सत्याग्रह का आयोजन करेगी। बैठक को किसान नेता शोभा यादव तथा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री गौरीशंकर श्रीवास के अलावा दीपक बैस मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर बैस ने भी संबोधित किया।