मरवाही विधानसभा उपचुनाव : खुलेआम प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग व आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है कांग्रेस — भाजपा

0

 

चुनाव पर्यवेक्षक से मुलाकात कर पूर्व मंत्री अग्रवाल ने की शिकायत

मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था और कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहे शासकीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

 

 

गौरेला — मरवाही विधानसभा उपचुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक जयसिंह ने मुलाकात करके निष्पक्ष चुनाव करने की मांग की है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने पर आमादा है और खुलेआम आचार संहिता का उल्लघंन कर रही है। साड़ी, शराब खुलेआम बाँटी जा रही है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा को कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है, साथ ही कुछ सरकारी अधिकारी कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहे हैं। उन पर भी तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये। पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मांग की है कि निष्पक्ष चुनाव के लिये हर मतदान केन्द्र में अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। मुलाकात के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री व चुनाव सह प्रभारी भूपेन्द्रसिंह सवन्नी और चुनाव अभिकर्ता पवन त्रिपाठी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed