किसानों का पूरा भुगतान कराएं अथवा वनवास की तैयारी करें सिंहदेव : भाजपा

0

 

रायपुर —  भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने धान खरीदी की डांवाडोल व्यवस्था और अब त्क किसानों को पिछली खरीदी की राशि का पूरा भुगतान न होने पर कहा है कि अब किसान इस सीजन की धान खरीदी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और इधर उसका पिछला भुगतान ही अधर में लटका हुआ है। कृषि मंत्री कह रहे हैं कि 2 नवम्बर को मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक में किसानों के बकाया की चौथी किश्त पर विचार किया जाएगा, यह किसानों के साथ धोखेबाजी है। किसानों को वादे के मुताबिक एकमुश्त भुगतान किया जाना चाहिए था। सरकार ने वादा खिलाफी करते हुए उसे अंतर की राशि किश्तों किश्तों में देने की ऐसी योजना बनाई कि अन्नदाता को अपनी उपज के दाम के लिए याचक की भूमिका में खड़ा कर दिया। किसान पर एहसान थोपने के लिए तथाकथित न्याय योजना का ढिंढोरा पीटा गया। इस योजना के नाम पर किसान के साथ अन्याय और अपमान किया जा रहा है। किसान से किया गया वादा निभाने की अगर कांग्रेस सरकार की नीयत होती तो अंतर की राशि का एक साथ भुगतान कर दिया गया होता। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंहदेव ने दावा किया था कि अगली धान खरीदी के पहले किसान का पूरा भुगतान कर दिया जायेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे। अब समय आ गया है कि सिंहदेव या तो किसानों की पूरी रकम दिलवाएं या फिर वनवास पर जाने के लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *