देश में भाजपा की फैली विध्वंशकारी राजनीति को केंद्र में कांग्रेस पार्टी ही रोक सकती है — आनंद सिंह
समप्रदायवाद को रोकने लोकसभा में हमारा समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू जी को – आनंद सिंह
समस्त कार्यकर्ताओं का बैठक लेकर किया गया फैसला ,सक्रिय होकर करे क्षेत्रवार काम ……
कबीरधाम — आनंद सिह ( जनपद सभापति व जिलाध्यक्ष – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कहा समस्त कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की बात की घोषणा कर दी है, साथ ही साथ कार्यकर्ताओ की क्षेत्र वार मीटिंग लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक सहयोग करने के लिए सक्रिय भूमिका भी निभा रहे है, हालांकि लगातार जिले भर के राजनीतिक गलियारों व आम लोगों मे अटकलों का दौर चल रहा है कि जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद सिह अपने सैकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस प्रवेश करेंगे, वहीं कई लोगों का कहना था कि कांग्रेस के कुछ क्षेत्रीय नेता उनका विरोध कर रहे है क्योंकि स्पष्ट है कि उनके प्रवेश से जहाँ कांग्रेस को पूरा फायदा होगा वहीं कई नेताओं को आनंद सिंह की सक्रियता व बहुचर्चित नेतृत्व क्षमता से घबराहट हो रही होगी, चर्चा का विषय है यह भी है कि आनंद सिंह के कांग्रेस वापसी के बाद कई नेता राजनीति की रेस में पीछे हो सकते है पर इसी बीच अचानक आनंद सिंह ने कांग्रेस प्रवेश की बातों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की बात कह दी है।
गौरतलब है कि जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद सिह जिले में जोगी कांग्रेस पार्टी के स्थापना के बाद से ही पार्टी को मजबूती से उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एवं शत-प्रतिशत वे कवर्धा जिले के सबसे मजबूत युवा लीडर के रूप में उभरे हैं जिनके साथ सैकड़ो सक्रिय युवा जुड़े हुए हैं ,इनके मेहनत का प्रत्यक्ष उदाहरण विधानसभा चुनाव है जहां पंडरिया विधानसभा में उनकी लगातार कड़ी मेहनतो के चलते भले ही उन्हें टिकट न मिली हो पर उनकी सक्रियता एवं मजबूत कार्यकर्ताओ के मेहनतों का फायदा स्पष्ट रूप से बसपा पार्टी को मिला, जोगी कांग्रेस व बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी को 30 हजार से अधिक वोट मिले वही दूसरी तरफ़ पूर्व के अन्य चुनावो में बसपा प्रत्याशियों के खाते में महज 2 से 4 हजार ही वोट ही मिलते आये हैं, आनंद सिह जोगी कांग्रेस में प्रवेश से पहले कांग्रेस पार्टी के भी सबसे सक्रिय युवा चेहरे रहते हुए जिला व प्रदेश स्तर में छात्र/युवा विंग की राजनीति से जुड़कर काम कर चुके है, कांग्रेस के विचार धाराओं से उनका नाता रहा है आनंद सिह जी के इस कांग्रेस के समर्थन के घोषणा से राजनीतिक गलियारों में एक नई कयास व चर्चाएं गर्म हो गई है, निश्चित ही उनके इस फैसले से बहुत बड़ी टीम और उन टीमो के बड़े वोट बैंक की ताकत कांग्रेस को मिलेगी जिससे इस चुनाव में कांग्रेस को जिले में और मजबूती मिलेगी ।
इस मसले पर अपना तर्क देते हुए आनंद सिह ने कहा कि जिस तरह पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख एजेंडा में हिन्दू-मुस्लिम विवाद,सेना,धर्म,व्यापारी,मजदूरों,बेरोजगारों के नाम पर सिर्फ वोट की राजनीति की जा रही है एवं हर एक छोटे बड़े समाज को मोदी जी व अमित शाह जी के “वन मेन आर्मी टू मेन शो” के स्वार्थ राजनीति के चलते गर्त में डाला जा रहा है और इनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को राष्ट्र द्रोही,धर्म विद्रोही कहकर उन्हें पुकारा जाता है देश मे चल रहे इस गलत राजनीति के विरोध में मैं खुलकर कांग्रेस(ई) के राजनादगांव संसदीय क्षेत्र के प्रत्यासी श्री भोलाराम साहू जी को अपना पूर्ण समर्थन देता हूं ताकि भाजपा की इस गलत राजनीति का अंत हो सके, आनंद सिंह ने अपील करते हुए समस्त कार्यकर्ताओं व अपने सभी शुभ-चिंतको सहित क्षेत्र की जनता से कांग्रेस के प्रत्याशी के प्रति वोट करने की अपील की है, उन्होंने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता कांग्रेस को अपना समर्थन दें एवं सभी कार्यकर्ताओं की क्षेत्रवार बैठक लेकर क्षेत्र में मजबूती से काम करें ।