मरकाम ने की अपील…. 3 नवंबर को मरवाही के मतदाता सर्वांगीण विकास के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें एवं काग्रेस को विजय बनायें ।
मरवाही 02/11/2020 — प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम मरवाही के मतदाताओं से अपील की है कि मरवाही के सर्वागीण विकास गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले को छत्तीसगढ के नकसे में पहले स्थान में पहुचाने के लिए मरवाही से 3 नंवबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर काग्रेस के प्रत्यासी को विजय बनायें मोहनमरकाम 15 दिन तक लागातार क्षेत्र में रहकर संगठन को दिशा निर्देशीत करते हुयें संघन जनसंपर्क अभियान चला कर गांव गांव पहुचे सभायें ली और सरकार की योजनाओं को मतदाताओं तक पहुचाया 1 नवंबर को रायपुर रवाना होने के पूर्व उन्होने संगठन के लोगो से बात चीत कर मतदान तिथी के लियें आवश्यक दिशा निर्देंश दियें। आज भी रायपुर से उन्होने प्रभारी अटल श्रीवास्तव से बात चीत कर मतदान के दिन की योजनाओं की जानकारी दी।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रभारी अटल श्रीवास्तव संक्रिय रहें –
प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जिले के प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मरवाही के मतदाता भाईयों बहनों से अपील की है कि 3 नवंबर को मरवाही विधानसभा होने वाले उपचुनाव में मतदान के दिन अधिक से अधिक सत प्रतिशत मतदान करें मतदान कर कांग्रेस के प्रत्यासी समाज सेवक मिलनसार डाॅ के के धु्रव को पंजा छाप पर बटन दबाकर विजयी बनों जय सिंह अग्रवाल एवं अटल श्रीवास्तव ने कहा प्रदेश की कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार मरवाही के विकास के लिए संकल्पित है। गौरेला – पेण्ड्रा मरवाही के निर्माण के साथ हि सभी विभागो के प्रमुख कार्यालय प्रारंभ हो चुके है विकास के द्वार भुपेश बघेल सरकार ने खोल दियें है मरवाही के जीत से विकास का नया अध्याय प्रारंभ होगा।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष बेचु अहिरेश राजेन्द्र ताम्रकार अमोल पाठक प्रशांत श्रीवास प्रभारी शैलेश पाण्डेय मोहित केरकेट्टा अर्जुन तिवारी उत्तम वसुदेव प्रवक्ता आर पी सिंह अभयनारायण राय युवा कंाग्रेस के अमन शर्मा महिला कांग्रेस के गजमति भानु किसान कांग्रेस सेवा दल एन एस यु आई अध्यक्षो के साथ ही सभी जिले के पदाधिकारी ब्लाक के पदाधिकारी जोन एवं सेक्टर एवं बूथ के पदाधिकारी आज अपने अपने प्रभार क्षेत्रो मे सक्रिय रहे घर घर जाकर मतदाताओं से सीधे संपर्क साधा।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं संगठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने मरवाही विधानसभा के सभी पदाधिकारियो से अपने अपने प्रभार एवं अपने अपने बुथ पर उपस्थित रहकर मतदान कराने हेतु निर्देशित किया है।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने मतदाताओं से अपील की है। कि शडयंत्रो और अफवाहों मे ध्यान न दे लोक तंत्र की मजबूती एवं मरवाही के विकास के लिए अपने मत का प्रयोग करे। मतदान के समय निर्वाचन द्वारा तय कोविड 19 के मापदंडो का पालन करें।
जिला प्रवक्ता घनश्याम ठाकुर जयदत्त तिवारी रईस खान आमिर अली शाहिद राईन विरेन्द्र बघेल।