प्रदेश में समानांतर आतंकराज, सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक संरक्षण में अपराधी बेख़ौफ़ क़ानून के राज को ठेंगा दिखला रहे हैं — साय

0

नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की बातें करती राज्य सरकार ने प्रदेश को अपराधगढ़ बनाकर रख दिया है : भाजपा

मासूम से बलात्कार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से दफ़्तर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश व मारपीट और राजधानी में महिला की हत्या के मामलों पर बिफरी भाजपा

अपराधियों में क़ानून के राज का ज़रा भी ख़ौफ़ नहीं, ऐसा कोई अपराध बाकी नहीं रह गया है जो छत्तीसगढ़ में अंज़ाम नहीं दिया जा रहा हो

 

रायपुर —  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराधों और कांग्रेस नेताओं के परिजनों द्वारा सरेआम की जा रही दुष्कर्म की कोशिश व दबंगई को लेकर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा। श्री साय ने शनिवार को राजनांदगाँव ज़िले के अंबागढ़चौकी के एक गाँव में 05 वर्ष की एक मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना, पेंड्रा ज़िले में मरवाही थानाक्षेत्र के सिवनी ग्राम में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ दुष्कर्म की कोशिश व मारपीट और राजधानी के सरस्वतीनगर इलाके में एक महिला की पत्थर मारकर की गई हत्या के ताज़ातरीन मामलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण और सम्मान की रक्षा के सरकारी दावे खोखले साबित हो रहे हैं और प्रदेश में मासूम बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं की जान और अस्मत आज भी साँसत में है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि पिछले दो माह में तो प्रदेश सरकार अपराधों पर नियंत्रण के मोर्चे पर बुरी तरह विफल साबित हुई है और प्रदेश के अमूमन सभी इलाकों में दुष्कर्म, सामूहिक बलात्कार और महिलाओं की हत्या के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों ने प्रदेश को शर्मसार कर रखा है और प्रदेश सरकार सियासी नौटंकियों में ही मशगूल है। जबसे कांग्रेस की सरकार प्रदेश में सत्तारूढ़ हुई है, अपराधियों का दुस्साहस चरम पर पहुँच गया है और उनमें क़ानून के राज का ज़रा भी ख़ौफ़ नहीं रह गया है। श्री साय ने कहा कि ऐसा कोई अपराध बाकी नहीं रह गया है, जो अब छत्तीसगढ़ में अंज़ाम नहीं दिया जा रहा हो। नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की बात करती राज्य सरकार ने प्रदेश को अपराधगढ़ बनाकर रख दिया है। श्री साय ने कहा कि रेत, शराब, कोल, ज़मीन माफियाओं का आतंक तो सिर चढ़कर बोल ही रहा है, रंगदारी, अपहरण, लूट, मारपीट, चाकूबाजी जैसे अपराधों के चलते प्रदेश में समानांतर आतंकराज क़ायम हो चला है और प्रदेश के सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक संरक्षण में अपराधी बेख़ौफ़ क़ानून के राज को ठेंगा दिखला रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के संरक्षण ने कांग्रेस नेताओं के परिजनों को सत्तावादी अहंकार में इतना चूर कर दिया है कि अब वे महिलाओं से सरेआम उनके दफ़्तर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस इन नेताओं के परिजनों के ख़िलाफ़ दर्ज रिपोर्ट में इस अपराध की धारा तक नहीं जोड़ रही है। सिवनी की इस पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष के भतीजे ने लात-घूँसों से वहशियाना मारपीट तक की। श्री साय ने हैरत जताई कि कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आरोपी युवक को आज पहचानने से इंकार कर रहे हैं जबकि आरोपी युवक को कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बड़े भाई का बेटा बताया जा रहा है। श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री यह कैसा ‘नवा छत्तीसगढ़’ रच रहे हैं जहाँ उनकी पार्टी के नेता और उनके परिजन न केवल सत्तावादी अहंकार का शर्मनाक प्रदर्शन कर रहे हैं, अपितु कई अपराधों में उनकी सीधी संलिप्तता के मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed