बुरे फसे मोदी जी , बालाकोट हवाई हमले पर मोदी की टिप्पणियों की जांच कर रहा है चुनाव आयोग
नई दिल्ली — चुनाव आयोग पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं से बालाकोट हवाई हमले के नाम पर अपना वोट डालने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार में सशस्त्र बलों के नाम का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर राजनीतिक दलों को निर्देश दिया था और निर्देश का उल्लंघन हुआ है कि नहीं इसका पता लगाने के लिए यह जांच की जा रही है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
माना जा रहा है कि आयोग ने इस सिलसिले में महाराष्ट्र में चुनाव अधिकारियों से ब्योरा मांगा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने यहां चुनाव आयोग को कहा है कि सशस्त्र बलों पर मोदी की टिप्पणी प्रथम दृष्टया इसके आदेशों का उल्लंघन है।
महाराष्ट्र के लातूर के औसा में एक रैली को संबोधित करते हुए नौ अप्रैल को मोदी ने कहा था, ‘‘आप हवाई हमला करने वालों को अपना पहला वोट समर्पित कर सकते हैं क्या।’’