कंचन अश्व सोसायटी के फिर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए चौकसे ।
रायपुर 24 नवंबर 2020 — पं. दीनदयाल उपाध्यायनगर स्थित कंचन अश्व रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी में चुनाव सम्पन्न हुआ। इसमें सोसायटी के अध्यक्ष केबीएल चौकसे निर्विरोध रूप से पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सचिव पद पर सुशील महापात्र निर्वाचित हुए। चुनाव समिति ने निर्वाचन सम्पन्न कराया तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
डीडीयू नगर स्थित कंचन अश्व अपार्टमेंट में चुनाव कराने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन से चुनाव की अनुमति नहीं मिल पा रही थी। अनुमति मिलनें पर सर्वप्रथम वार्षिक आमसभा बुलाई गई, जिसमें आम चुनाव की घोषणा की गई तथा चुनाव समिति बनाई गई। चुनाव समिति में वरिष्ठ वकील उमाशंकर वर्मा, राकेश लोधी एवं श्रीमति जानकी बिलथरे रखा गया। उन्होंने विधिवत प्रक्रिया पूरी की। इस हेतु पुलिस प्रशासन से विशेष अनुमति ली गई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे उपाय किये गए थे। सभी सदस्य मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चुनाव में शामिल हुए। चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष केबीएल चौकसे के नाम पर सर्वसम्मति बनी और उन्हें निर्विरोध रूप से फिर से अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने कहा कि सोसायटी में रहवासियों की सुविधा में वृद्धि की जाएगी तथा बेहतर विकास कार्य जारी रहेंगे। इस वर्ष रखरखाव शुल्क में वृद्धि नहीं की जाएगी। चारों ब्लाक के अपार्टमेंट की बाहरी दीवारों की रँगाई-पुताई का कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने सोसाइटी के विकास के लिए सबकी सहभागिता का आह्वान किया। इस मौके पर डीडीयू नगर थाने के अधिकारी भी उपस्थित रहे। नई समिति में अमित उपाध्याय कोषाध्यक्ष तथा जितेंद्र सिंह व शिवकुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष चुने गए। विपुल जैन व दीपक यादव सहसचिव निर्वाचित हुए। कार्यकारिणी सदस्य में डीपी तिवारी, डॉ. एचएल पंचारी, डॉ. मनोज कुशवाहा, डॉ. मेजर नलिन शर्मा, एसआर राव तथा अवधेश यादव चुने गए। सभी पदाधिकारियों ने शपथ लेकर सोसायटी के विकास की प्रतिबद्धता दोहराई तथा शासन-प्रशासन व पंजीयक सहकारी समितियों का आभार जताया।