जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न…

0
 
किसानों को प्राथमिकता से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाए
 
रायपुर — कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता मंे आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित समिति कक्ष-0/12 में जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से जल की उपलब्धता, जल की उपयोगिता और समरपेडी  के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में रबि फसल की सिंचाई और जल उपलब्धता पर सुझाव दिए। मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों से कहा कि विधायकों द्वारा दिए गए सुझाओं और प्रस्तावों को बजट में विशेष रूप से शामिल किया जाए तथा किसानों को प्राथमिकता के साथ पर्याप्त पानी मिले यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई सुझाव पर अधिकारी उस क्षेत्र का दौरा कर आवश्यक कार्यवाही किया जाए। बैठक में  नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया सहित  विधायकगण श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री अमितेश शुक्ला,  श्री दलेश्वर साहू, श्री भुवनेश्वर बघेल, श्री बृहस्पत सिंह, श्री विनय कुमार भगत, मोहित राम, सुश्री रंजना साहू,  डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, श्रीमती उतरी जांगड़े, श्रीमती छन्नी साहू और विभाग के सचिव श्री अविनाश चंपावत तथा अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
         जल उपयोगिता समिति के बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया और विधायक श्री सत्यनारायण  शर्मा ने आरंग विकासखण्ड और रायपुर ग्रामीण के किसानों को भी  नहर से लिफ्ट कर रबी फसल हेतु पानी उपलब्ध करने का प्रस्ताव दिया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2018-19 में रबी सिंचाई का प्रस्तावित लक्ष्य एक लाख हेक्टेयर किया गया है। जिसके लिए वृहत परियोजना से 61 हजार 171 हेक्टेयर, मध्यम परियोजना में 15 हजार 541 हेक्टेयर और लघु परियोजना में 19 हजार 407 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लक्ष्य प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *