छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ मुख्य मंत्री के मुख्यअतिथी में सम्मेलन करने की तैयारी में ।

0

रायपुर —  छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ पं क्र. 548 के प्रान्ताध्यक्ष श्री कमलनारायण साहु, प्रदेश महामंत्री श्री रामकुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद वर्मा, राजकुमार चौहान, प्रदेश सलाहकार तुलसी डोंगरे ने बताया कि छ. ग. दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के नेतृत्व में माननीय मुख्य मंत्री जी के मुख्य अतिथि तथा वन मंत्री जी के अध्यक्षता एवं समस्त मंत्री /संसदिय सचिव जी तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) के विशेष अतिथि में 30जनवरी के आसपास में एक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कि जायेगा जिसमें दैनिक वेतनभोगी /वाहन चालक/कम्प्युटर आपरेटर/दैनिक श्रमिक/कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण करने के संबंध में प्रस्ताव सौंपा जायेगा। प्रदेश महामंत्री श्री रामकुमार सिन्हा ने समस्त विभागों (वन विभाग, वित्त विभाग, जल संसाधन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, उधानिकी विभाग, उद्धोग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, खनिज विभाग, जन संपर्क विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग,परिवहन विभाग,खाद विभाग,महिला बाल विकास विभाग,नगरिय प्रशासन विभाग,श्रम विभाग,एवं अन्य विभाग, के संगठन के पदाधिकारियों से अपिल किया है कि कार्यरत दैनिक वेतनभोगी /वाहन चालक/दैनिक श्रमिक/कम्प्युटर आपरेटर/तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक/कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों कि सुची दिनांक 15/12/2020 तक श्री अरविंद वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष 9406052040 मुख्य वन संरक्षक ,वन्य प्रणी कार्यालय ,उदंती सीता नदी टाईगर रिजर्व राजा तलाब रायपुर के पास जाकर जमा करें। श्री रामकुमार सिन्हा प्रदेश महामंत्री के वाटसाप नंबर 7000371507 में pdf फाईल तैयार कर विभाग वार सुची प्रेषित करें। ताकि समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का विभाग वार प्रस्ताव बनाकर नियमितीकरण हेतु सौंपा जा सकें, वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी पहल करने हेतु अग्रणी है सो समस्त विभाग के दैनिक वेतन भोगी अपने नियमितीकरण के लड़ाई के लिये और सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एकजुट हों!नियमितीकरण तथा स्थाईकरण के प्रस्ताव को सौपने हेतु समस्त विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी इस नंबर पर 7000371507,9406052040,9009382638, संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed