भाजपा के बड़े नेता ने कहा यदि चुनाव निष्पक्ष हो तो 40 सीट में सिमट कर रह जायेगी भाजपा
Taja Khabar
भारतीय जनता पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर सही तरीके से देशभर में लोकसभा चुनाव हुए तो पार्टी 40 सीटों पर सिमट जाएगी। अग्रवाल ने यह चिट्ठी तब लिखी, जब पार्टी ने उन्हें रायबरेली से उम्मीदवार नहीं बनाया। बता दें कि साल 2014 में अग्रवाल ने रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और सबसे अधिक वोट पाने वाले भाजपा नेता बने थे। बावजूद इसके पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया है। अपनी चिट्ठी में अग्रवाल ने पीएम पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और उन्हें एहसान फरामोश बताया है।
अग्रवाल ने दावा किया है कि अगर उन्होंने गुजरात चुनावों के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के जंगपुरा स्थित आवास पर 6 दिसंबर 2017 की शाम पाकिस्तानी अधिकारियों और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बैठक की जानकारी पीएम को नहीं दी होती तो पार्टी गुजरात में शर्तिया तौर पर विधान सभा चुनाव हार जाती।
बता दें कि गुजरात विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण में पीएम मोदी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। इसी प्रकरण में मणिशंकर अय्यर द्वारा दिए गए नीच बयान को भी पीएम मोदी ने गुजरातकी अस्मिता से जोड़ा था, जिसका गुजरात चुनावों में भाजदपा को फायदा मिला था। अंतिम चरण में भाजपा को अधिक सीटें मिली थीं।
अग्रवाल के मुताबिक संघ के बड़े नेता भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि उनकी वजह से गुजरात जीत हुई है। अग्रवाल ने इसके पक्ष में एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें संघ के नेता दत्तात्रेय होसबोले और उनकी बातचीत के अंश होने का दावा किया गया है।
अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरा 28 सालों का परिचय है और हमने 11 अशोका रोड स्थित दफ्तर पर सैकड़ों बार एक साथ खाना खाया है। इसके बावजूद मेरे साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया।’ अग्रवाल ने लिखा है, ‘फिर भी मेरा टिकट काटकर एक दागी छवि के प्रत्याशी को इस बार भाजपा ने रायबरेली से टिकट दिया है। मेरा दावा है कि पार्टी प्रत्याशी को 50 हजार से ज्यादा वोट नहीं मिलेगा।’
बता दें कि 2004 में रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार गिरीश चंद्र पांडेय को 31,290 वोट मिले थे, जबकि 2006 के उप चुनाव में विनय कटियार को 19,657 वोट मिले थे। 2009 में आरबी सिंह को इस सीट पर 25,444 वोट मिले थे, जबकि 2014 में अग्रवाल को 1 लाख 73 हजार, 721 वोट मिले थे।