मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके मंत्रीमंडलीय सहयोगियो सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की पत्रकारवार्ता ।
संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीन काले कानून को रद्द करने की मांग की : भूपेश बघेल
भारत बंद को मिली अभूतपूर्व सफलता : यह सबके सहयोग से ही संभव हुआ : मोहन मरकाम
रायपुर/08 दिसंबर 2020 — प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आज किसानों ने भारत बंद का जो आव्हान किया था उसको कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया। कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सहित मोर्चा संगठनों प्रकोष्ठों विभागों के लोग बंद कराने के लिए सड़कों पर निकले। व्यापारी जगत के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों ने तीनों किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर आहूत भारत बंद को अपना समर्थन दिया। आज के भारत बंद के कार्यक्रम को राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व सफलता मिली और यह सब के सहयोग से ही संभव हुआ है। मैं चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित सभी व्यापारी संगठनों और बंद में सहयोग प्रदान करने वाले सभी साथियों के प्रति बंद को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विस्तार से किसान बिल के विषय में चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीन काले कानून को रद्द करने की मांग की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवालों का उत्तर दिया।