किसान महापंचायत के लिए भाजपा ने की सभी संभागों में पदाधिकारियों की घोषणा ।
रायपुर — कृषि सुधार विधेयक को प्रदेश के सभी किसानो के बीच ले जाने के लिये भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने व्यापक स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी है। जिसके तहत भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने किसान महापंचायत के लिये पांचो संभाग के प्रभारियो की घोषणा कर दी जिसके तहत 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किसान महापंचायत का वृहद रूप मे आयोजन कर केंद्र सरकार के कृषि विधेयक को विस्तार रूप से प्रसारित किया जायेगा। इस कडी मे रायपुर संभाग का प्रभारी अनिल पांडे और युधिस्ठिर को बनाया गया है बस्तर संभाग का दायित्व गौरीशंकर श्रीवास को सौंपा गया है। बिलासपुर के प्रभारी के तौर पर द्वारिकेश पांडे का चयन किया गया है सरगुजा संभाग के प्रभारी भारत सिह सिसोदिया होगें तथा दुर्ग संभाग की भागडौर भरत वर्मा को सौंपी गयी है। केंद्र सरकार के विधेयक को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा मोर्चा के पदाधिकारी 14 से 16 दिसंबर को प्रत्येक जिलो मे प्रेस वार्ता आयोजित करेंगे इसके अलावा प्रदेशके सभी सोसयटी धान खरीदी केंद्र कृषि उपज मंडी सभी कापरेटिव संस्थाये के साथ साथ डेयरीयो मे भी जाकर किसानो से प्रत्यक्ष रूप से रूबरू होगें और सभी गांवो मे कृषि चौपाल लगाकर सार्थक चर्चा का भी आयोजन किसान मोर्चा करेगा इन सभी कार्यक्रम मे संगठन के पदाधिकारी कृषि सुधार विधेयक के लाभकारी गुणो से किसानो को अवगत करा कर समर्थन मांगेगे।