मुख्यमंत्री से विभिन्न समाजों एवं संघों के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात ।
रायपुर, 14 दिसम्बर 2020 — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर स्थित उच्च विश्राम गृह में आज शाम विभिन्न समाजों और संघों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से गोंड समाज, कायस्थ समाज, अग्रवाल समाज, नगेशिया समाज, कोरवा समाज, कवंर समाज, उरांव समाज, चेरवा समाज, माझी समाज, मुण्डा समाज, मझवार समाज, बंग समाज, पण्डो समाज, भुईहर समाज, संत सिरोमणी रविदास समाज, कोलता समाज, महकूल समाज, रजवार समाज, पनिका समाज, गिरी समाज, खटीक समाज, यादव समाज, मुस्लिम समाज, विश्वकर्मा समाज, केशरवानी समाज, जायसवाल समाज, रोनियार समाज, कश्यप समाज, ईसाई समाज, हल्वाई समाज, सतनामी समाज सहित अन्य समाजों और तीरंदाजी संघ के प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी समाजों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना और उनका निदान करने के लिए उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल को विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत, उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री श्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय अग्रवाल, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोशिमा उपस्थित थे।