भाजपा के पूर्व मंत्री ने कई लोगो की जिंदगी खतरे में डाला – सुशील आनंद
रायपुर – भाजपा शासन में मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल कोरोना ( covid 19 ) पॉजिटिव पाए गए इससे ठीक पहले वह सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिए थे तो स्वभाविक है कि उनके सम्पर्क में भाजपा के कई नेता भी आये होंगे या बृजमोहन खुद कई लोगो के सम्पर्क में रहे होंगे ।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद ने कहा है कि जब बृजमोहन को इस बात का एहसास था तो उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा नही लेना था । जिम्मेदार व्यक्ति होते हुए भी उन्होंने ऐसा गैरजिम्मेदाराना कृत्य किया है इसके लिए महामारी एक्ट के तहत उनके ऊपर कार्यवाही होना चाहिए । सुशील आनंद ने आगे यह भी कहा कि मैं सांसद सुनील सोनी से पूछना चाहता हूं क्या इस गैरजिम्मेदाराना कृत्य के लिए बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर कार्यवाही होगी । अपने साथ कई लोगो की जिंदगी को खतरे में डाला है । कांग्रेस पार्टी मांग करती है की इस पर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही होनी चाहिए ।