कांग्रेस सरकार का बस्तर हित में एक और बड़ा कदम – दीपक बैज
रायपुर/30 दिसंबर 2020 — बस्तर सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा जी की सराहना करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार नगरनार स्टील प्लांट को निजी उद्योगपतियो को बेचना चाह रही है, इसीलिए डिमर्जर करने जा रही है। जिसके विरोध में 22 नवम्बर को बस्तर सांसद व सभी विधायकों ने सार्वजनिक बैठक में निर्णय लिया था कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में शासकीय संकल्प लाकर केंद्र सरकार को भेजेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वयं खरीद कर नगरनार स्टील प्लांट को चलाने के लिए तैयार है। निश्चित रूप में भूपेश सरकार का बस्तरवासियों के हित मे ऐतिहासिक और निर्णायक फैसला है, जिसका हम स्वागत करते है। इस निर्णय से बस्तर की जनता का आत्म विश्वास बढ़ेगा और नगरनार प्लांट के डिमर्जर के विरोध में आंदोलन को मजबूती मिलेगा।
इसके लिए भूपेश सरकार को बहुत बहुत सरहाना करते हुए आभार व्यक्त करता हु जो बस्तर और छत्तीसगढ़ हित मे बड़ा फैसला लिए ।