भाजपा कार्यकर्ताओं की फिर दिखी दादागीरी, कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी उर्मिला को मिली सुरक्षा
मुंबई – उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर के प्रचार के दौरान सोमवार को कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद उर्मिला ने भाजपा पर भय पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए पुलिस सुरक्षा दी जाए, जो उन्हें उपलब्ध करा दी गई।
सोमवार को बोरीवली में उर्मिला की रैली के दौरान कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इससे कांग्रेसी भड़क गए और दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। उर्मिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि महिलाओं के सामने अश्लील हरकत और उनसे धक्कामुक्की भी की गई। वहीं, उर्मिला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने कहा, मोदी-मोदी के नारे लगाने वाले सामान्य नागरिक थे।