सड़क सुरक्षा समिति से सम्बंधित विभागों के सदस्यों द्वारा टाटीबंध चौक से सिलतरा तक बन रहे नवनिर्मित बाईपास मार्ग का किया संयुक्त निरीक्षण ।

0

 

बायपास मार्ग प्रारंभ होने के पूर्व आने वाली यातायात समस्याओं के निदान हेतु कार्य योजना तैयार कर संबंधित विभागों को सुधार कार्यवाही हेतु दिए आदेश

सिलतरा ब्रिज के नीचे लगाया जाएगा ट्रैफ़िक सिग्नल

 

 

 

रायपुर , 9 जनवरी 2021–  रायपुर से बिलासपुर जाने वाली भारी मालवाहक वाहन जो टाटीबंध चौक से रिंग रोड 2 होकर बिलासपुर की ओर आवागमन करती है जिसके कारण रिंग रोड 2 में यातायात का भारी दबाव रहता है एवं सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है उक्त मार्ग पर यातायात दबाव को कम करने एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु रायपुर बिलासपुर मार्ग पर चलने वाले भारी मालवाहक वाहनों के लिए टाटीबंध से सिलतरा तक 15 किलोमीटर लंबा बाईपास मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जो निर्माणाधीन है ,उक्त बायपास मार्ग में 6 underBridge का निर्माण किया गया है ,भविष्य में उक्त मार्ग मेंयातायात की समस्या एवं सड़क दुर्घटना ना हो जिसके लिये *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय कुमार यादव* द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के विभागों को संयुक्त रूप से उक्त बायपास मार्ग का निरीक्षण करने एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करने निर्देशित किया गया!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 8 जनवरी 2021 को *यातायात पुलिस रायपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, थानाउरला* के अधिकारियों द्वारा रायपुर बिलासपुर बाईपास नवनिर्मित मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान भविष्य में आने वाली यातायात समस्याओं के संबंध में विश्लेषण किया गया एवं यातायात समस्या के निदान हेतु कार्य योजना तैयार कर संबंधित एजेंसी को जल्द से जल्द सुधार कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया!

निरीक्षण के दौरान देखा गया कि बहुत से वाहन चालक अर्द्ध निर्मित बाईपास मार्ग का उपयोग कर रहे हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना निरंतर बनी है ऐसे वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने हेतु थाना प्रभारी उरला, टाटीबंध एवं भनपुरी को निर्देशित किया गया एवं कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु बताया गया!
धनेली संकरा फ़्लाईओवर ब्रिज के नीचे सुगम यातायात व्यवस्था बनाने ट्रैफ़िक सिग्नल लगाने प्रस्ताव यातायात पुलिस द्वारा दिया गया है ,साथ ही पठारीडीह के पास सर्विस लेन बनाया जाना आवश्यक होगा, जिसका प्रस्ताव दिया गया है ताकि बेरला की ओर से आने वाले वाहन चालक वा आसानी से अंडरपास से सड़क पार कर सके ,एवं अवैध रूप से डिवाइडर को किए जाने वाले सभी कटिंग को बंद कराया जाएगा !
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष ठाकुर थाना थाना प्रभारी उरला अमित तिवारी थाना प्रभारी भनपुरी यातायात अजय त्रिपाठी ,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशीष नंदी ,मनोज गिरे ,मैनेजर अनूप कुमार प्रोजेक्ट कंसल्टेंट प्रमोद कुमार तथा सड़क निर्माण कंपनी के सेफ़्टी मेनेजर बसंत कश्यप उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed