डीकेएस अस्पताल के स्थापना व्यय और मेक डी जैकेट घोटाले की भी जांच होनी चाहिये-कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रश्रय में दामाद डॉ पुनीत गुप्ता ने करोड़ो डकारे है-विकास तिवारी
रायपुर ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा लिये गये उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें की डीकेएस मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ पुनीत गुप्ता को पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय स्थानांतरित किया गया विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता ने डीकेएस अस्पताल के स्थापना व्यय में करोड़ों रुपयो का भ्रष्टाचार किया है महंगी उपकरणों और अन्य सामानों के खरीदे में क्रय नियमों का खुला उल्लंघन कर करोड़ों रुपया का भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी भी की गई थी।लगातार डीकेएस अस्पताल के स्थापना व्यय के नाम से शिकायतें प्राप्त हुई थी क्योंकि डॉ पुनीत गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद है इसलिए उन्हें जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करके कमीशन खोरी की खुली छूट दी गयी थी।
प्रवक्ता विकास तिवारी कहा कि डीकेएस अस्पताल में संविदा कर्मचारियों की नौकरी के लिए आवेदन मंगाए गए थे जिसमें प्रदेश भर से 10 से 15 हजार बेरोजगारों ने आवेदन किया था और नौकरी कुछ लोगों को ही मिला इसमें भी आवेदन के तौर पर आवेदकों से ₹300 से ₹500 की वसूली की गई थी ऐसी कुल राशि अस्सी लाख की होती है इस राशि का भी दुरुपयोग किया गया था।जहां एक ओर भाजपा की रमन सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की बात करती थी वही उन्हीं के रिश्तेदार प्रदेश के बेरोजगारों के जेब में भी डाका डालने से नहीं चूके थर। नियमानुसार आवेदन की राशि आवेदन कर्ताओं को वापस की जानी चाहिए थी।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि सुपेबेड़ा में जो लगातार किडनी रोग से ग्रसित मरीजों की मौत हुई थी बावजूद डॉ पुनीत गुप्ता के द्वारा एक अद्भुत डायलिसिस जैकेट मेक-डी का आविष्कार किया गया था जिसमें शासन ने कई करोड़ रुपए दिए डॉ पुनीत गुप्ता ने विदेश यात्राएं भी की और देश का प्रतिष्ठित चिकित्सा पुरुस्कार भी प्राप्त किया लेकिन आज तक डायलिसिस जैकेट को ना किसी मरीज को दिया गया है ना किसी ने उसकी एक झलक भी देखी है।जाहिर की पूर्व मुख्यमंत्री के दबाव में आकर दमाद को देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलवाने के लिए मेक डी डायलिसिस जैकेट का स्वांग रचा गया था।
प्रवक्ता विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव से मांग की है कि डीकेएस अस्पताल एवं मेक ड़ी डायलिसिस जैकेट में हुवे घोटाले की जांच को EOW को सौंपा जाये ताकि प्रदेश की जनता यह जान सके कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के रिश्तेदारो ने किस कदर प्रदेश को लूटा है कमीशन खोरी करके करोड़ो-अरबो रुपया कमाया है।