भंडारा के जिला अस्पताल में भीषण आग… 10 बच्चों की हुई मौत ।
महाराष्ट्र के भंडारा से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां के जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसके कारण 10 बच्चों की मौत हो गई है। सिविल सर्जन प्रमोद खांडते की माने तो बच्चों के वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। देर-रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से 10 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 7 को बचा लिया गया है।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray spoke to Health Minister Rajesh Tope as well as District Collector and Superintendent of Police of Bhandara district over the fire incident in District General Hospital. He has also ordered a probe: Chief Minister's Office (CMO) https://t.co/ERZuBxVlsk
— ANI (@ANI) January 9, 2021
बताया जा रहा है कि घटना रात लगभग 2 बजे की है जब नर्स ने वार्ड से धुआं निकलते हुए देखा। इसके बाद नर्स और अस्पताल प्रशासन आनन-फानन में वार्ड तक पहुंचे। लेकिन तब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी थी। आपको बता दें कि इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है जिनकी हालत नाजुक होती है और वजन भी कम होती है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को लगाया गया और उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। ऑपरेशन में 7 बच्चों को बचाया गया है।