मध्यप्रदेश पुलिस में शामिल हुआ ओसामा बिन लादेन को मारने वाले मिशन में शामिल नस्ल का कुत्ता

0

 

भोपाल — अलकायदा प्रमुख और दुर्दांत आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारने वाली अमेरिकी नेवी सील टीम में शामिल बेल्जियन मालिनोस कुत्ते को मध्यप्रदेश पुलिस डॉग स्क्वायड में शामिल किया गया है। इस नस्ल के कुत्ते अमेरिकी राष्ट्रपति के घर व्हाइट हाउस की सुरक्षा करते हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस ने हैदराबाद से आए हुए 12 जर्मन शेफर्ड, 12 डाबरमैन और 2 बेल्जियन मलिनोस को अपनी डॉग स्क्वायड में शामिल किया है। मध्यप्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस नस्ल के कुत्तों की सूंघने और हमला करने की क्षमता दूसरे किसी भी प्रजाति के कुत्तों से बेहतर होती है।

इन कुत्तों को नौ महीने प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसका खर्च एक लाख रुपये प्रति कुत्ता आएगा। इस खर्च में उनके लिए आहार और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। दुनिया के कई देशों की पुलिस फोर्स भी इस नस्ल के कुत्तों का इस्तेमाल अपनी डॉग स्क्वायड में करती है।

मध्यप्रदेश में अभी तक इस नस्ल के कुत्तों का उपयोग कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्वों में वन्यजीव संरक्षण और अवैध शिकार विरोधी अभियानों के लिए किया जाता था। लेकिन, अब मध्यप्रदेश पुलिस भी इन कुत्तों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करेंगी।

बेल्जियन मालिनोस कुत्तों की ऊंचाई 24 से 26 इंच होती है। जबकि इनका वजन 18 किलोग्राम से 27 किलोग्राम तक हो सकता है। इनकी औसत आयु 14 से 16 साल होती है।
11 सितंबर 2001 को अलकायदा के आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को ध्वस्त कर दिया था। इस हमले में लगभग 3000 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में स्थित अलकायदा के ठिकानों पर हमला बोल दिया था। इसके बाद अमेरिकी इंटेलिजेंस से मिली रिपोर्ट के आधार पर पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा के रहने की पुष्टि हुई।

इसके बाद 2 मई 2011 को अमेरिकी नेवी सील ने पाकिस्तान में ऑपरेशन नेप्ट्यून स्पीयर लांच कर दुर्दांत आतंकी ओसामा बिन लादेन और उसके साथियों को मार गिराया था। इस टीम के साथ बेल्जियन मालिनोस कुत्ते भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed