पैसे के विवाद को लेकर मकान मालिक ने की किरायेदार की हत्या ।
थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत रामकुण्ड में किराये के पैसे की विवाद को लेकर हत्या करने वाला आरोपी परमानंद गिरफ्तार
रायपुर — प्रार्थिया कुमारी रेखा ध्रुव ने थाना आजाद चैक मंे रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रामकुंड उड़ियापारा में किराये के मकान मंे रहती है तथा प्रार्थिया के पिता शिव ध्रुव विगत 17 साल से हलवाई का काम रायपुर में रहकर कर रहे थे। प्रार्थिया सेल्स गर्ल्स का काम करती है। रोज की तरह दिनांक 11.01.2021 को प्रार्थिया खाना बनाकर खाकर तथा अपने पिताजी को खाना खिलाकर काम पर गयी थी। प्रार्थिया के पिताजी का कोई काम नहीं होने से घर पर थे। प्रार्थिया एवं उसके पिताजी विगत 03 साल से परमानंद के मकान में किराये से रह रहे थे। मकान मालिक परमानंद पिता तुलसी राम मरकाम उम्र 39 वर्ष रामकुंड उड़ियापारा जो राजमिस्त्री का काम करता है, अक्सर मकान का किराया बढ़ाने की बात को लेकर प्रार्थिया के पिताजी से लड़ता झगड़ता था। किराया नहीं बढाना है तो खाली कर दो नहीं तो मैं तेरा मर्डर कर दूंगा कहकर धमकी देता रहता था। दिनांक 11.01.2021 को भी मकान किराया की बात पर परमानंद प्रार्थिया के पिता से झगड़ा करते हुये प्रार्थिया के पिता शिव ध्रुव के कमरे में घुसकर मकान खाली करने व किराया बढाने की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा करते हुए हाथ में रखे सेंटरिंग की लकड़ी उठाकर हत्या के इरादे से शिव ध्रुव के दाहिने कनपटी व सिर के पास मारकर गहरी चोट पहुंचाया जिससे तेजी से खून बहने लगा व बेहोश होकर गिर पड़ा तथा शिव ध्रुव की मृत्यु हो गयी। जिस पर आरोपी परमानंद मरकाम के विरूद्ध थाना आजाद चैक में अपराध क्रमांक 08/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना आजाद चैक की टीम द्वारा आरोपी परमानंद मरकाम की पतासाजी करते हुये उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी परमानंद मरकाम को गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – परमानंद मरकाम पिता तुलसी राम मरकाम उम्र 39 वर्ष रामकुंड उड़ियापारा आजाद चैक रायपुर।