प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएंगे — उपासने
रायपुर — प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के तहत प्रदेश में 16 नए पद्दाधिकारियों की नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश संयोजक श्री सच्चिदानंद उपासने जी के अनुसंसा पर राष्ट्रीय संयोजक श्री पुषेश आर्य जी ने किया है।
बता दे कि प्रदेशभर में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की योजना का लाभ प्रदेश की जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश, जिला, संभाग और मंडल स्तर पर नियुक्ति किया जा रहा है। ताकि प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशवासियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं है। इस योजना का लाभ प्रदेश की जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश संयोजक श्री सच्चिदानंद उपासने जी टीम बनाकर काम कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश की जनता को नरेन्द्र मोदी जी के योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
प्रदेश संयोजक श्री सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के तहत लगातार शिविर लगाकर छत्तीसगढ़ की जनता को लोन देने का काम किया जा रहा है। इसके आलावा अन्य योजनाओं पर भी काम किया जा रहा है। हमारा मुख्य उदेश्य हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जो भी योजना चल रही है, इसका जनता को सीधे लाभ पहुंचाने का काम हमारी टीम कर रही है। हम लगातार सीधे जनता से मिलकर योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं।
प्रदेश के सभी जिलों में लगातार बैठक आयोजित कर शिविर के माध्यम से काम कर रहे हैं।
इनकी हुई नियुक्ति
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के तहत श्रीमति चंपा देवी पावले (पूर्व संसदीय मंत्री व पूर्व विधायक) को जिला अध्यक्ष कोरिया पर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से श्री अमर बंसल पार्षद को पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष, रायपुर श्री राधेश्याम सिंग को जिलाध्यक्ष रायपुर, श्री अभिजीत पांडे प्रदेश संयोजक आईटीसेल, मो. शेख आसिफ जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, रायपुर, सूरज प्रकाश राठी अध्यक्ष जवाहर नगर मंडल, श्री सौरभ देव जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, रायपुर, श्री राकेश शर्मा अध्यक्ष तेलीबांधा मंडल, गौरव शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष जवाहर नगर मंडल, कुमारी सुनीता महानंद, महिला मोर्चा अध्यक्ष राजनांदगांव,श्रीमति वीणा वर्मा अध्यक्ष ग्रामीण विधानसभा महिला मोर्चा, आनंद राज गुप्ता, अध्यक्ष स्वच्छ भारत अभियान, रायपुर, तोमेश राहंगडाले, जिला उपाध्यक्ष राजांदगांव, नीतू कोठारी जिलाध्यक्ष बेमेतरा को मनोनित किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुशेष आर्य, प्रदेश संयोजक, श्री सच्चिदानंद उपासने, श्री आलोक श्रीवास्तव, संभाग अध्यक्ष आदित्य झा, शिव दत्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी, श्रवण यदु इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रभारी सहित प्रदेश पद्दाधिकारियों ने नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी है।