छत्तीसगढ़ में लोकल ट्रेने पुनः शुरू करने यात्री कल्याण संघ ने की मांग, एडीआरएम से की मुलाकात।
रायपुर — छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के दौरान ट्रेने बंद की गई थी, लेकिन अब स्पेशल ट्रेन ही चलाई जा रही है। जो छोटे प्लेट फार्म में नहीं रूक रही है। इससे छत्तीसगढ़ के लोगों ड्यूटी आने-जाने में परेशानी बढ़ गई है। इसे लेकर लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने यात्री कल्याण संघ से शिकायत की। शिकायत के आधार पर आज यात्री कल्याण संघ (पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन) इंडिया की प्रतिनिधी एडीआरएम डाँ दर्शनीता बी अहलूवालिया से मुलाकात किया और छत्तीसगढ़ में लोकल ट्रेनों की सेवा शुरू करने की मांग की है। एडीआरएम डाँ दर्शनीता बी अहलूवालिया ने यात्री कल्याण संघ को आश्वासन दी है और जल्द ही लोकल ट्रेन शुरू करने की बात की है। आज एडीआरएम को ज्ञापन सौंपने के लिए यात्री कल्याण संघ (पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन) इंडिया छत्तीसगढ़ के चेयरमैन श्री श्रवण यदु, संगठन महामंत्री मोनू सलूजा, सदस्य विकास परिहार, चंद्र प्रकाश यादव, हरीश रामटेके सहित अन्य लोग शामिल थें।