केंद्रीय आम बजट अभूतपूर्व – सांसद सोनी

0

रायपुर –  सांसद सुनील सोनी ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आम बजट को अभूतपूर्व बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की लोगों को राहत पहुंचाने वाला बजट है इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों का जीवन स्तर सुधारने के प्रति केन्द्र सरकार गंभीर है। केन्द्र सरकार ने एमएसपी के जारी रहने का एलान करके विपक्ष द्वारा देश मे भ्रम फैलाने के किए जा रहे प्रयासों को करारा जवाब दिया है। इसी तरह मिशन पोषण, जलजीवन मिशन, स्वच्छता मिशन को लेकर की गई घोषणाओं का जिक्र कर बजट की इस बात के लिए भी सराहना की कि क्षेत्रों के आत्म निर्भर भारत की दृष्टि से जरूरी कदम उठाए जाएंगे जिनसे देश में एक नए विश्वास का संचार होगा। उन्होंने कहा कि बीमा और बैंकिंग क्षेत्रों की समस्याओं पर केन्द्र सरकार के कदम उठाए जाने से काफी राहत मिलेगी। छोटे करदाताओं को राहत देकर और आयकर संबंधी मुकदमों को घटाने तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनधारियों को इनकम टैक्स भरने से छूट देकर एक क्रांतिकारी फैसला केन्द्र सरकार ने लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *