डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में पेट सिटी स्कैन की मशीन को उद्घाटित कर, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के कैंसर ग्रस्त मरीज़ों को सौगात दें मुख्यमंत्री – संजीव अग्रवाल
रायपुर — आरटीआई कार्यकर्ता और काँग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कैंसर ग्रस्त मरीज़ों को राहत देने के लिए, रायपुर स्थित, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में कैंसर के मरीज़ों के लिए 2 साल से पड़ी हुई नई पेट सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करने के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील की है।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि मेकाहारा अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों के आपसी मतभेद के कारण इस पीईटी या पेट सिटी स्कैन मशीन को शुरू ही नहीं किया जा पाया जिसके कारण छत्तीसगढ़ के कैंसर ग्रस्त मरीज़ों को निजी अस्पतालों में महँगा इलाज करवाना पड़ता है। असल में पीईटी या पेट स्कैन (PET Scan) एक इमेजिंग टेस्ट होता है, जो शरीर में रोगों व अन्य स्थितियों की पहचान करने में डॉक्टर की मदद करता है। पीईटी का मतलब पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी (Positron Emission Tomography) होता है। इस प्रकार के स्कैन की मदद से यह देखा जाता है कि अंदरूनी ऊतक किस स्थिति में हैं और कैसे काम कर रहे हैं।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि ‘अत: मुझे यकीन है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस विषय की गंभीरता को देखते हुए, कल दिनांक 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रायपुर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में कैंसर मरीज़ों के लिए पीईटी सिटी स्कैन मशीन का प्रदेश हित में लोकार्पण करके छत्तीसगढ की जनता राहत देगे ।’