कांग्रेस ने लखनऊ से प्रमोद कृष्णम को दिया टिकट, इंदौर में पंकज संघवी पर खेला दांव

0

                  Taja Khabar

कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की जिसमें तीन नाम हैं। पार्टी ने लखनऊ से आचार्य प्रमोद कृष्णम को मैदान में उतारा है। इंदौर से पंकज संघवी और यूपी के कैसरगंज से विनय कुमार पांडे को टिकट दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को उस समय बड़ा ट्विस्ट सामने आया जब शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। इसी के साथ सपा ने उन्हें लखनऊ सीट से लड़ाने का एलान कर दिया। इसके बाद इंतजार था कि कांग्रेस के उम्मीदवार का नाम कब तय होता है, रात तक प्रमोद कृष्णम का नाम सामने आ गया।

हालांकि, सपा ने अपील की थी कि कांग्रेस लखनऊ से अपना उम्मीदवार न उतारे जिससे भाजपा के खिलाफ लड़ाई कमजोर ना हो, लेकिन कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारकर साफ कर दिया कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ना चाहती है। बता दें कि प्रमोद कृष्णम ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस के लिए प्रचार किया था। इस दौरान उन्होंने हर मंच से भाजपा की आलोचना की थी। पूर्व में वह भाजपा पर धोखेबाजी करने का आरोप लगा चुके हैं। कांग्रेस के साथ आने का उन्हें फायदा भी मिला।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक कुल 407 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed