तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम संदेश गौर ने कहा — मैं अपने पापा का सपना पूरा करने एक्टिंग की दुनिया मे कदम रखा हूँ ।

0

 

 

रायपुर —  गांव के युवा को अपनी जन्मभूमि में रहकर खुद व समाज के लिए भी कुछ अच्छा करने की प्रेरणा वेब सीरीज छत्तीसगढ़ के नवाब जादे में देखने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 6 दिनों की शूटिंग के वापसी के दौरान संदेश गौर ने एक निजी होटल में बातचीत के दौरान बताया कि छोटे पर्दे प्रसारित होने वाली धारावाहिक प्रतिज्ञा, सरस्वतीचंद्र, प्यार तूने क्या किया, युग जैसे सीरियल में काम कर चुके है‌। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो कर रहे हैं। मैं अपने पापा का सपना पूरा करने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। छत्तीसगढ़ के दाईं फिल्म में बतौर विलेन की शुरुआत किया।
उन्होंने बताया कि इस सीरीज की कहानी तीन ऐसे युवाओं पर केंद्रित है जो अपने गांव को बदलना चाहते हैं पढ़ाई करके अपना कैरियर बनाने शहर का रुख करते हैं जहां उनके साथ कोई घटना होती है और है वह वापस अपने गांव का रुख करते हैं।
तीन युवाओं की भूमिका में मुंबई के तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम संदेश गौर के अलावा शहर के समीप चंद्रा व अभ्युदय पांडे भी दर्शकों के बीच नजर आएंगे। वेब सीरीज में मुंबई के कलाकार टीवी एक्टर संदेश गौर, निकिता भीगता, सूर्या चौहान, इंदौर की अंचल जयसवाल, संदीप कृष्णा सहित शहर के स्टार समीर चंद्रा, अभ्युदय पांडे भूमिका निभा रहे हैं। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर और राइटर बिलासपुर के रहने वाले शशांक द्विवेदी हैं।
इसकी शूटिंग बिलासपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में औरापानी कोटा, शहरी क्षेत्र में सिविल लाइन रोड, हाई कोर्ट, मेडिकल सेंटर, रिवर व्यू ओल्ड बस स्टैंड के आसपास की गई है। यह वेब सीरीज मार्च के अंतिम सप्ताह में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed