गड़बो नवा चेंबर – योगेश अग्रवाल

0

 

राजनांदगांव — राजनांदगाँव जिला व्यापारी एकता पेनल के प्रवक्ता रोशन गोलछा के अनुसार आज व्यापारी सम्मेलन उदयाचल भवन के हाल में संपन्न हुआ, जिसमें डोंगरगढ़, चौकी, मोहला, मानपुर, खैरागढ़, डोंगरगांव, से बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यापारी गण उपस्थित हुए।।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक पूरनलाल अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी,खूबचंद पारख,सुरेश डुलानी के सानिध्य में आयोजित सम्मेलन में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निकेश बरडिया, महामंत्री पद के प्रत्याशी राजेश वासवानी, सहित जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हसमुखभाई रायचा , प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी अमर लालवानी सहित चेंबर के उपाध्यक्ष शरद चितलांगिया,भीमन धनवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।। संचालक एवं जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने संस्कारधानी में चुनाव की प्रक्रिया को शांति सरलता एवं सहजता से लड़ने का आह्वान किया।।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि *व्यापारी सरकार के साथ तालमेल करके चलता है और चेंबर व्यापारिक समस्याओं का समाधान करने हेतु सेतु का कार्य करता है*,संस्कारधानी के व्यापारियों के स्नेह की प्रशंसा करते हुए योगेश अग्रवाल ने कहा कि *चेंबर को नए दौर के अनुकूल बनाने हेतु आमूलचूल परिवर्तन चाहते हैं, वे “गढ़बो नया चेंबर” के तर्ज पर* *व्यापारियों को डिजिटल इंडिया से जोड़कर कुछ नया करना चाहते हैं,जिसका रोडमैप उन्होंने तैयार कर लिया है*।।उन्होंने कहा कि आज छोटे व्यापारियों के सामने बड़े-बड़े माल और ऑनलाइन बाजार चिंता का विषय बने हुए हैं,अब चेंबर का भी ऑनलाइन व्यापार शुरू होगा और उन्होंने विश्वास दिलाया कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य होगा, जिसमें ऑनलाइन के माध्यम से छोटे दुकानदारों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा।।मॉल में जो छूट कंपनी को दी जाती है अब छोटे दुकानदारों को भी मुहैया करवानी होगी।।सम्मेलन को कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निकेश बरडिया एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी राजेश वासवानी ने भी असरदार संबोधन किया।। राजनांदगाँव से उपाध्यक्ष पद के दावेदार हसमुखभाई राजा ने कहा कि मैं व्यापारी वर्ग की समस्याओं को निपटाने के लिए कार्य करूंगा।। प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी अमर लालवानी ने छोटे व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का संकल्प लिया।
चेम्बर के वरिष्ठ एवं पूरे 9 वर्षों तक प्रदेश उपाध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले शरद चितलांगिया ने कहा कि एकता पैनल ही चेम्बर का मुख्य विश्वसनीय पैनल है।।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ संरक्षक पूरनलाल अग्रवाल ने चेंबर के नए प्रत्याशियों के उत्साह की प्रशंसा की।
चेंबर के संरक्षक खूबचंद पारख ने संस्कारधानी राजनांदगांव की विशिष्टता बताते हुए कहा कि यहां व्यापारियों में आपसी एकता का तालमेल बना हुआ है,जिसके कारण कोई भी समस्या तुरंत ही सुलझ जाती है।। *अंत में पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने अपने आक्रामक अंदाज में कहा जातिगत भावना से ऊपर उठकर सर्व समाज के वोटों से ही प्रत्याशी की विजय होती है।।व्यापारी एकता के बिना चल नहीं सकता और सामूहिक प्रयास से ही संगठन के निर्णय लिए जाते हैं*।।कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद ढड्ढा एवम रूपचंद भीमनानी ने किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन व्यापारी एकता पेनल के प्रवक्ता रोशन गोलछा ने किया।साथ ही इस अवसर पर मौजूद पुरुषोत्तम गांधी,आशीष अग्रवाल, रोशन गोलछा सहित सभी प्रमुख पैनल के अन्य गणमान्य सदस्य व सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थिति रहे।।
रायपुर से खूबचंद पारख,सुरेश डुलानी, गुरजीत सिंह संधु, उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, वासुदेव जोतवानी, अश्वनी विग मंत्री पद प्रत्याशी राजेश गुरनानी, सुमीत गुप्ता व शैलेश अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित थे।।
उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता ललित जैसिंघ,प्रमोद जैन,दिनेश अठवानी ने दी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *