आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : 77 पेटी अवैध शराब के साथ फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार ।
रायपुर — राजधानी के गोगांव इलाके के गोडाउन से करीब 77 पेटी हरियाणा निर्मित जप्त अवैध शराब के मामले में फरार आरोपी जितेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर जिला उपायुक्त अरविंद कुमार पटले ने प्रेस वार्ता में बताया कि जनवरी माह में आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए 22 पेटी अवैध शराब जब्त की थी जिसमें आरोपी मयूर और पंकज नाम के व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई थी। उन्हीं की निशानदेही पर आबकारी विभाग मुख्य आरोपियों की तलाश में थी। जिसके लिए आबकारी विभाग ने रायपुर जिला उपायुक्त की निगरानी में में टीम गठित की थी। मामले में वृत्त अधिकारी अजय पांडेय की सक्रियता से विभाग ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
आरोपी की निशानदेही पर आबकारी विभाग की टीम ने गोगांव स्थित मनोज गोयनका के गोदाम में छापामार कार्यवाही कर शराब जब्त की। आरोपी ने जितेंद्र पाल सिंह ने संदीप सिंह के नाम से फर्जी किरायानामा ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोडाउन के नाम से पिछले 3 साल से मनोज गोयनका का गोदाम किराए से लिया था। लेकिन आरोपी जितेंद्र ने गोदाम में किराना सामान के बजाए शऱाब चोरी छिपा कर रख दी थी। जब्त शराब हरियाणा राज्य की बताई जा रही है, जिस पर शराब का मूल्य भी अंकित नहीं है।
सवाल ये भी है कि अवैध शराब का इतना बड़ा जखीरा हरियाणा राज्य से होते हुए राजधानी रायपुर कैसे पहुंचा जिसकी आबकारी विभाग जांच कर रही है?