भारत सेवाश्रम संघ में माघी पूर्णिमा महोत्सव 27 को ।

0
रायपुर — वीआईपी रोड भारत सेवाश्रम संघ प्रणवानंद अकादमी में 27 फरवरी शनिवार को भारत सेवाश्रम संघ के अधिष्ठाता युगाचार्य स्वामी प्रणवानंद जी महाराज के 126 वें आविर्भाव जयंती समारोह का एक दिवसीय कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। भारत सेवाश्रम संघ वैदिक धर्म एवं संस्कृति पर आधारित धर्मार्थ देश प्रेमी सेवा संस्थान है, जिसके महान प्रतिष्ठाता स्वामी प्रणवानंद जी महाराज ने संपूर्ण मानव जाति के उत्थान व आध्यात्मिक शक्तिशाली राष्ट्र गठन के उद्देश्य से वर्ष 1917 ईस्वी में संघ की स्थापना की थी। परम पूज्य स्वामी जी ने कठोर संयम, अल्पाहार व अनिद्रा में रहकर शक्ति की साधना एवं ब्रह्मचर्य की रक्षा करते हुए कठोर तपस्या करके 20 वर्ष की आयु में ही साधना में महा सिद्धि प्राप्त की थी।
माघी पूर्णिमा महोत्सव के तहत 27 फरवरी को प्रातः 9:00 से 10:00 तक भजन कीर्तन, प्रातः 10:00 से 11:00 तक विश्व शांति यज्ञ हवन, पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक धार्मिक प्रवचन स्वामी शिवरूपानंद जी महाराज के आशीर्वचन, वक्ता स्वामी सुरेशानंद जी महाराज, वक्ता स्वामी प्रानानंद जी महाराज के प्रवचन होंगे। दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक वस्त्र वितरण, दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक पूजा आरती, दोपहर 1:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक भोज प्रसाद वितरण, नेत्र परीक्षण शिविर बैंकर्स बंधु द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा तथा समारोह के अध्यक्ष महंत लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट रायपुर के महंत वेद प्रकाश जी महाराज, विशिष्ट अतिथि नगर पालिक निगम रायपुर जोन क्रमांक 10 के अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, एमआईसी सदस्य सहदेव व्यवहार तथा पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर होंगी।
भारत सेवाश्रम संघ के सचिव स्वामी शिवरूपानंद जी ने बताया कि माघी पूर्णिमा महोत्सव में सम्माननीय अतिथियों एवं समाज के प्रबुद्ध जन और संघ के अनुयाई संन्यासी गण की गरिमामय उपस्थिति में यज्ञ हवन प्रवचन एवं 1000 पुरुषों तथा 500 मातृशक्ति को वस्त्र वितरण एवं पूजा आरती के पश्चात भोग प्रसाद का कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने समस्त जनमानस से  निवेदन किया है कि इस सेवा यज्ञ में अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed