युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए कोई ठोस नीति नहीं- रामविचार नेताम
रायपुर– राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने आज विधानसभा में बजट के नाम पर मात्र आंकड़ों का भ्रमजाल पेश किया है। झूठ के कच्चे धागों से बुने इस निराशाजनक बजट के ताने-बाने में ना तो कोई विजन है और ना ही कोई डिसिजन।
श्री नेताम ने कहा कि राज्य सरकार का फोकस विकास पर नहीं,बल्कि हमारी भाजपा सरकार की योजनाओं को अपने नाम कर जनता को गुमराह करने पर है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र को भी पूरी तरह से भूल चुकी है। यही कारण है कि इस बजट में ऐसी कोई नीति नहीं है जिससे प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं व व्यापारियों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के सपने ठोस रूप से साकार हो सके तथा निम्न व मध्यम वर्ग का जीवन स्तर बेहतर बन सके।