छत्तीसगढ़ की महिला साहित्यकारों के जीवन संघर्ष पर हुआ अध्ययन…. मोनिका शर्मा को मिली पीएचडी की उपाधि ।
रायपुर — मैट्स विश्वविद्यालय ने हिन्दी विभाग की शोधार्थी मोनिका शर्मा को पीे.एचडी. की उपाधी प्रदान की है। मोनिका शर्मा ने हिन्दी विभाग की प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी के निर्देशन में ’छत्तीसगढ़ की प्रमुख महिला साहित्यकार एवं उनका जीवन संघर्ष’ (चयनित सात साहित्यकारों के विशेष संदर्भ में) विषय पर अपना शोध कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। इस शोध कार्य में छत्तीसगढ़ राज्य की प्रसिद्ध महिला साहित्यकारों डॉ. सत्यभामा आड़िल, डॉ. उर्मिला शुक्ला, श्रीमती सरला शर्मा, श्रीमती सुधा वर्मा, डॉ. निरुपमा शर्मा, डॉ. स्नेहलता पाठक और डॉ. वंदना किंगरानी के जीवन संघर्ष एवं उनके साहित्य की सारगर्भित विवेचना की गई है। राज्य की महिला साहित्यकारों के जीवन संघर्ष पर यह पहला शोध कार्य है। मोनिका शर्मा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।