बठेना मामला : भाजपा अजा मोर्चा ने बनाया जांच दल ।
पूरी घटना की हो उच्चस्तरीय जांच : मार्कण्डेय
रायपुर — भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने पाटन के बठेना ग्राम में पांच लोगों की मौत के मामले की वास्तविकता जानने एक जांच कमेटी का गठन किया है। अनुसूचित जाति मोर्चे का एक दल घटनास्थल जाकर मामले की बिंदुवार जांच करेगा। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से घटना चिंतनीय है कि आखिरकार किन परिस्थियों में घटना को आंजम दिया गया होगा? इससे पता चल सकेगा कि किन कारणों यह घटना हुई है और दोषी कौन है? उन्होंने कहा कि मृतक परिवार के सारे सदस्य अनुसूचित जाति वर्ग से हैं। इससे पूर्व भी दुर्ग जिले में घटी एक अन्य घटना में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि उस घटना के पीड़ित भी अनुसूचित जाति वर्ग समाज से ही थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में समाज के लोग इस घटना से दु:खी हैं। हम सबकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिये प्रदेश सरकार को आदेश देना चाहिये। पूर्व विधायक श्री मार्कण्डेय ने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को तत्काल आर्थिक मदद का एलान किया जाना चाहिये। इस घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करायेगा।