व्यापारी एकता पैनल ने किया रायपुर में धुंआधार दौरा ।

0

 

 

रायपुर — छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव- 2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल के उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रकाश लालवानी व अश्वनी विग के नेतृत्व में रायपुर संभाग के सभी प्रत्याशियों ने चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के दौरान राजधानी रायपुर के आउटर क्षेत्रो का सघन दौरा किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन व आशीर्वाद माँगा।।

व्यापारी एकता पैनल के रायपुर संभाग के प्रत्याशियों ने न्यू राजेंद्र नगर,महावीर नगर, मठपुरैना, अमलीडीह व लालपुर क्षेत्र में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के भ्रमण ने चुनावी मौसम में गरमी लाई।।
आज प्रचार के दौरान, व्यापारी एकता पैनल के रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल, अश्वनी विग, राजू भाई तारवानी, वासुदेव जोतवानी एवं मंत्री पद प्रत्याशी सुदेश मंध्यान,
लोकेश चंद्रकांत जैन, राजेश गुरनानी, सतीश बागड़ी, राजेश सेतपाल, आकाश अमर धावना, गिरीश पटेल और सुखदेव सिंह सिद्धू का ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी के बीच फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।।
पैनल के प्रत्याशियों ने आज के दौरे में पैनल की उपलब्धियों के बारे में बताया।।सभी व्यापारियों से आगामी चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को चेम्बर में स्वच्छ वातावरण हेतु प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।।ताकि
व्यापार जगत की जीत तय हो।।

स्थानीय व्यापारियों ने इस बार भी व्यापारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनानने का आश्वासन दिया।।
आज के राजधानी दौरे में प्रमुख रूप से प्रदेश चुनाव संचालक मंडल के विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी, ललित जैसिंघ, आशीष जैन, रमेश मिरघानी,सालिग्राम नागेलिया, अशोक अग्रवाल, प्रमोद जैन सुमीत गुप्ता, विनोद पाहवा,आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, सीएम सिंघवी, गुरजीत सिंह संधु, रायपुर संभाग चुनाव संचालक मंडल अरविंद जैन, अमरदास खट्टर, दिनेश अठवानी, संजय कानूगा, वीरेंद्र सिंह वालिया, विजय बिरमीवाल, भगवाना रेलवानी, किशोर आहूजा,शैलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, युवा चेम्बर के पदाधिकारी प्रसून दीक्षित,सीएम सिंघवी,आनंद श्रीवास्तव, सुनील वाधवा, राहुल खूबचंदानी, आकाश डूडानी, बजरंग अग्रवाल, निकितेश खेमानी, पंकज चीजवानी,गौतम मित्तल,रोशन शर्मा, सुमित जैन, रितेश तेजवानी, दीपक चन्द्रवंशी,राजा पंसारी,सचिन मेघानी, वासु जोतवानी, आशीष लखवानी, मनीष मोटवनी,हिमांशु वंदे, प्रसून पवार, मनप्रीत सिंह गरचा,संदीप चांवला, प्रवीण लाहोटी, नितेश अग्रवाल, अभय जैन, प्रवीण उपाध्याय, चिंतन मालू, विनोद गोलछा, नरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता,मुकेश पटेल, हार्दिक पटेल, मनोज डेंगवानी,रवि तेजवानी,सुरेश मंगलानी और व काफी संख्या में चेम्बर के सदस्य एवं व्यापारी उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने दी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed