एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल का न्यायधानी बिलासपुर का दौरा… व्यापारियों ने किया पैनल को जिताने का वादा ।
रायपुर — छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव- 2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के मद्देनजर न्यायधानी बिलासपुर क्षेत्र में स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जबरदस्त प्रचार किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन व आशीर्वाद माँगा।।
व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों ने व्यापार विहार व मुंगेली नाका स्थित सभी दुकानों का सघन दौरा किया।।
आज प्रचार के दौरान, व्यापार विहार संघ के अध्यक्ष पवन वाधवानी, मुंगेली नाका महासंघ के अध्यक्ष कृपालसिंह भोगल, रमेश वाधवानी, नानकराम कटुजा, कमल विधानी, नंदलाल पमनानी, दीपक खंडेलवाल सहित सभी स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल का ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी के बीच फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।।
सभी स्थानीय व्यापारियों ने वर्षों से परखे हुए विश्वसनीय व्यापारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।।
अग्रवाल ने बिलासपुर क्षेत्र के व्यवसायियों को साल में कम से कम 3 बार दौरा करके उनकी समस्याओं का निराकरण करने, जीएसटी सरलीकरण, युवा इकाई के गठन सहित अन्य दिक्कतों को सुलझाने की भी बात कही।
आज के न्यायधानी दौरे में प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, बिलासपुर संभाग उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी कल्याणदास लालवानी एवं मंत्री पद प्रत्याशी राजेश गंगवानी सहित प्रदेश चुनाव संचालक मंडल के राधाकिशन सुंदरानी,विनय बजाज, ललित जैसिंघ, आशीष जैन, रमेश मिरघानी, सालिग्राम नागेलिया, अशोक अग्रवाल, प्रमोद जैन सुमीत गुप्ता व विनोद पाहवा, आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, सीएम सिंघवी, गुरजीत सिंह संधु एवं बिलासपुर शहर के स्थानीय व्यापारी किशन तौलानी, राहुल नेभानी, मोतीराम पमनानी, शंकर छुगानी, शंकर, नागदेव, दिलीप नागदेव, अजय खुशलानी, सुनील खियानी, मुकेश मतलानी सहित व्यापारी एकता पैनल के अन्य गणमान्य सदस्य व सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।।
उपरोक्त जानकारी पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने दी।।