योगेश अग्रवाल का राज-नांदगांव में जनसंपर्क रैली… व्यापारियों ने दिया पैनल को समर्थन का आश्वासन।

0

 

रायपुर — छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव- 2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व खूबचंद जी वहअध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव में जनसंपर्क रैली में हिस्सा लिया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन व आशीर्वाद माँगा।।

व्यापारी एकता पैनल की ये रैली शहर के रामधीन मार्ग, सुरजन गली, कामठी लाइन, भारतमाता चौक, हलवाई लाइन, आज़ाद चौक, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन ओसवाल लाइन, सदर बाजार, गंज लाइन होते हुए स्थानीय चुनाव कार्यालय में समाप्त हुई।

इस दौरान, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों सहित सभी स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया, राजनांदगांव उपाध्यक्ष प्रत्याशी हंसमुख भाई रायचा व मंत्री पद प्रत्याशी अमर लालवानी का ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी के बीच फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।।

पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी एवं अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से आगामी चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की ।
वहीँ सभी स्थानीय व्यापारियों ने इस बार भी अपने परखे हुए सदैव सहयोग की भावना रखने वाले विश्वसनीय “व्यापारी एकता पैनल” के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनानने का आश्वासन दिया ।

आज के दौरे में रायपुर से प्रमुख रूप से पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया सहित प्रदेश चुनाव संचालक मंडल के विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी, ललित जैसिंघ, आशीष जैन, रमेश मिरघानी, सालिग्राम नागेलिया, अशोक अग्रवाल, प्रमोद जैन सुमीत गुप्ता, विनोद पाहवा,आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, सीएम सिंघवी, गुरजीत सिंह संधु, रायपुर संभाग के चुनाव संचालक मंडल के वीरेंद्र सिंह वालिया, युवा चेम्बर के पदाधिकारी किशोर आहूजा सहित व्यापारी एकता पैनल के अन्य गणमान्य सदस्य, सभी पदाधिकारी व स्थानीय व्यापारी विशेष रूप से उपस्थिति रहे।

वहीं राजनंदगांव से इस अवसर पर मौजूद पैनल के उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी हंसमुख भाई रायचा, मंत्री पद प्रत्याशी अमर लालवानी, राजनांदगांव चुनाव संचालक ज्ञानचंद बाफना, चुनाव प्रभारी रूपचंद बाफना, शरत चितलांगिया, विनोद डड्ढा, पुरुषोत्तम गांधी, आशीष अग्रवाल, रानू जैन, शिव अग्रवाल, रोशन गोलछा, रीतेश लाल, रामकुमार गुप्ता, संजय चोपड़ा, संजय श्रीश्रीमाल, कानमल पारख, प्रह्लाद लड्ढा, कमलेश बैद, दीपक नवलखा, राजेश अग्रवाल, मदन पारख, नरेश बावरिया, अरुण डुलानी, विनोद बोहरा, किशोर बेलावाला, गौरव पारख, संतोष खंडेलवाल, आशीष खंडेलवाल, बलबीर बग्गा, जीतेश पटेल, जयंती भाई पटेल, योगेश बागड़ी, दिनेश कुमार झाबक, अजय बैद, दौलत रामचंदानी, अशोक तेजवानी, अजय पांडे, विजय ललवानी, किशन गोलछा, रेखचंद सांखला, जितेंद्र गोलछा, सतीश मोटलानी, नंदलाल पंजवानी, दशरथ शर्मा, देवव्रत गौतम, अतुल जैन, गगन बोहरा, उत्तम गिडिया, गोपाल चंद्राणा, अशोक पारख, मनोज शर्मा, लोकेश अग्रवाल, विजय हरिहारनो, राजकुमार बाफना, शांति लाल बोहरा, अनिल अग्रवाल, सौरभ पारख, रमेश डागा, संतोष अग्रवाल, इकबाल सिंह (अंशु बग्गा), युगल बाफना, अरुण कोचर, अतिन जैन, हर्ष चितलांगिया, आकाश गुप्ता, विमल अग्रवाल, शीतल साहू, प्रतीक अग्रवाल, अजय कोटडिया, प्रभात कोटडिया, श्रीनारायण गुप्ता, पवन बोहरा, रमेश बाफना, मुकेश आहूजा, विकास अग्रवाल, नरेश बेद, राजेंद्र छाजेड़,महावीर छाजेड़ सहित व्यापारी एकता पैनल के अन्य गणमान्य सदस्य व सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थिति प्रमुख रही।

उपरोक्त जानकारी पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *