बीजेपी हिन्दू असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती फिर रही है

0

 

भोपाल — लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया है। साध्वी प्रज्ञा भोपाल में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। बुधवार को साध्वी बीजेपी कार्यालय पहुंचीं और पार्टी के नेताओं के साथ भोपाल दफ्तर में बैठक की। जिसके बाद उनका भोपाल सीट से उनका चुनाव लड़ना तकरीबन तय माना जा रहा था।इस बीच दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने तंज कसते हुए कहा कि भोपाल में बीजेपी की उम्मीदवार की पसंद वास्तव में अनुकरणीय है, साध्वी प्रज्ञा, संघ परिवार के विचारों और कार्यों का संपूर्ण प्रसार हैं, वाह! वाह!! वाह !!! बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैं चुनाव लडूंगी और जीतूंगी।  साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि यदि संगठन का आदेश होगा तो वह ‘धर्मयुद्ध’ लड़ने के लिए तैयार हैं। साध्‍वी ने कहा था कि जिस दिग्विजय सिंह ने हिंदू धर्म को पूरे विश्व में बदनाम किया, भगवा ध्‍वज को आतंकवाद का रूप बताया, अध्‍यात्‍म और त्‍यागमय जीवन पर आक्षेप किए और राष्‍ट्रधर्म को कलंकित किया; उसके खिलाफ यदि मुझे चुनाव लड़ना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगी।
साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि अभी तक मैं किंगमेकर की भूमिका में थी लेकिन अब यदि संगठन के आदेश पर किंग बनना पड़े तो वे इसके लिए तैयार हूं। बता दें, साध्वी प्रज्ञा, मध्य प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। परिवारिक पृष्ठभूमि के चलते वे संघ व विहिप से जुड़ी और फिर बाद में संन्यास ले लिया। 2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट में उन्हें शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया गया। हाल ही में वे दोषमुक्त हुई हैं। बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट पर 12 मई को चुनाव होना है।
एक तरफ दिग्विजय सिंह पर हिंदू आतंकवाद शब्द को जन्म देने और दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताने का आरोप है, जिसमें इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी मारे गए थे। वहीं साध्वी के अनुभवी न होने के कारण भी कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि साध्वी को उम्मीदवार बनाया जाता है तो विपक्ष को यह कहने का मौका मिल जाएगा कि बीजेपी हिंदू असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed