छग चेम्बर चुनाव का हुआ आगाज़ : 11जिलों में 85% हुआ मतदान…… प्रथम चरण में एकता पैनल की जीत पक्की ।

0

रायपुर — छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स चुनाव-2021 के तहत गुरुवार को पहले चरण के चुनाव में 11जिलों:मनेंद्रगढ़ पोलिंग बूथ में 85% मतदान : (मनेन्द्रगढ़, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर)
धमतरी पोलिंग बूथ में 85% मतदान(धमतरी,बस्तर, कोंडांगांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कांकेर) में मतदान सम्पन्न हुआ। पैनल के प्रवक्ता दिनेश अठवानी एवं प्रमोद जैन ने बताया,पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के अनुसार पहले चरण के चुनाव में आज व्यापारियों ने 11जिलों में अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के अतिरिक्त उपरोक्त सभी जिलों के उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद हेतु मतदान किया गया। इन तमाम जिलों में चेम्बर से जुड़े व्यापारियों व सदस्यों ने चुनाव में जोर-शोर से हिस्सा लिया।
सुंदरानी ने बताया कि आज के मतदान में एकता पैनल के पंडाल में भारी चहल- पहल एवं मतदाताओं में एकता पैनल के प्रति वर्षों से सहयोगी भावना एवं किए गये कार्यों को लेकर उत्साह देखा गया,जबकि विरोधी पक्ष के खेमे में बेहद मायूसी दिखी।।
उक्त अवसर पर प्रत्याशियों के उत्साहवर्धन हेतु अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल मनेन्द्रगढ़ में एवं पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,राजेश वासवानी, निकेश बरड़िया, विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी एवं सुदेश मंध्यान प्रमुख रूप से धमतरी में उपस्थित रहे।।सुंदरानी जी ने दावे के साथ कहा: एकता पैनल को आज की वोटिंग का 80% से भी अधिक बहुमत का सम्पूर्ण विश्वास जताया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *