श्रीचंद सुंदरानी का इस्पात नगरी भिलाई का तूफानी दौरा… शनिवार को होगा चेम्बर चुनाव ।

0

रायपुर —  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव- 2021 के मद्देनजर व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में चेंबर चुनाव के प्रचार कार्यक्रम के मद्देनजर इस्पात नगरी भिलाई क्षेत्र स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जबरदस्त प्रचार किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन व आशीर्वाद माँगा।।
पैनल के प्रवक्ता दिनेश अठवानी एवं प्रमोद जैन ने आगे बताया,कि 13 मार्च शनिवार को भिलाई, दुर्ग एवं बेमेतरा के व्यापारीगण चेम्बर चुनाव में भिलाई सेक्टर-6 स्थित अग्रसेन भवन में अध्यक्ष ,महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित दुर्ग संभाग के उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे।

व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों ने जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, लिंक रोड, आकाशगंगा मार्केट एवं अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सघन दौरा किया ।

आज प्रचार के दौरान, दिनेश वस्त्र भंडार के पुरुषोत्तम टावरी, इंद्र जनरल स्टोर जितेंद्र कुमार धाड़ीवाल, प्रमोद इंटरप्राइजेज के प्रमोद अग्रवाल, जिनेश ट्रेडर्स के जिनेश जैन, जिंदल भवन के आनंद जिंदल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, कोठारी ट्रेडर्स के किशोरीलाल कोठारी, पारख ज्वेलर्स के अनिल पारख, शदाराम ट्रेडर्स के गोविंद कुकरेजा, विजय ट्रेडिंग कंपनी के रोशनलाल मित्तल, सोहन ट्रेडिंग कंपनी के विकास अग्रवाल, प्रयागराज जिंदल, देवेंद्र किराना स्टोर्स के देवेंद्र अग्रवाल, महावीर ज्वेलर्स के राजा लालवानी सहित सभी स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, दुर्ग संभाग उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रमोद अग्रवाल एवं मंत्री पद प्रत्याशी अशोक दलवानी का ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी के बीच फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।।

इसी बीच, पैनल के अध्यक्ष सुंदरानी ने सभी व्यापारियों से शनिवार को होने वाले चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।।

वहीँ सभी स्थानीय व्यापारियों ने वर्षों से परखे हुए विश्वसनीय व्यापारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आश्वासन दिया ।

आज के दौरे में प्रमुख रूप से अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित दुर्ग संभाग उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रमोद अग्रवाल एवं मंत्री पद प्रत्याशी अशोक दलवानी सहित प्रदेश चुनाव संचालक मंडल के विनय बजाज, ललित जैसिंघ, आशीष जैन, रमेश मिरघानी, सालिग्राम नागेलिया, अशोक अग्रवाल, प्रमोद जैन सुमीत गुप्ता व विनोद पाहवा, आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, सीएम सिंघवी, गुरजीत सिंह संधु एवं खूबचंद पारख, विजय गुप्ता (भिलाई), राम भगत अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अतुल साहू, अरविंदर खुराना, एस. के. बेदी, पवन अग्रवाल, प्रभुनाथ मिश्र, कन्हैया सोनी, सुनील गुप्ता, प्रदीप खंडेलवाल, सुभाष बाकलीवाल, सतीश अग्रवाल, गोविंद कुकरेजा, अर्जुन सचदेव, अभिषेक मित्तल, प्रदीप खंडेलवाल, जिनेश जैन, अनिल अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, सुनील जैन,जफर मोहम्मद, संतोष जैन, निर्मल बाफना, निलेश समदड़िया, दिनेश जैन, उदय सिंह, मोहन कुकरेजा, प्रह्लाद कुकरेजा, संदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित व्यापारी एकता पैनल के अन्य गणमान्य सदस्य व सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed