छग चेम्बर चुनाव: छोटे-मंझोले व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी — योगेश अग्रवाल

0

 

व्यापारी एकता पैनल से बगावत करने वाला हमेशा पराजित हुआ है: श्रीचंद

 

रायपुर — प्रेस क्लब मोती बाग चौक में छग चेम्बर ऑफ कामर्स
के चुनाव के मद्देनजर आज मध्याह्न 1बजे व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल,महामंत्री पद प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी निवेश बरडिया,उपाध्यक्ष पद हेतु 8 एवं मंत्री पद हेतु 8प्रत्याशी उपलब्ध रहे।।प्रेस क्लब के माध्यम से योगेश अग्रवाल ने कहा:हमारी प्राथमिकता में छोटे व मंझोले दुकानदार जो कि विदेशी कम्पनियों की तुलना में बाजार में टिक नहीं पा रहे,कमजोर हो गये हैं,मुख्य कारक है,अमेजान जैसी विदेशी कम्पनियों को मिल रहे भारी डिस्कांउट के सामने प्रतिद्वंद्विता में पिछड़ रहे हैं,एकता
पैनल के जीतकर आने से हमारा प्रथम कर्तव्य रहेगा,‘ चेम्बर बाजार पोर्टल’ का निर्माण कर
प्रतिस्पर्धी बाजार में छोटे व्यापारियों को भी विदेशी कम्पनियों के समक्ष टिकने हेतु डिस्काउंट दरों पर माल्यार्पण दिलाने का,ताकि वे ऐसे माहौल में टिक सकें।।विदेशी कम्पनियों को टक्कर दे सकें,ताकि उन्हें चेम्बर बाजार का सम्बल मिल सके।।
चेम्बर बाजार देश का पहला पोर्टल बाजार होगा,जहाँ व्यापारियों को नफे के साथ मिल बेचकर अपना गुजर बसर कर
परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे।।इससे राज्य व केन्द्र सरकार को जो आय होगी,वह देशहित में खर्च होगी।। देश का पैसा देश में रहेगा,बाहरी कम्पनियों के जरिए यहां का पैसा यहीं रहेगा,देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं मुद्रा स्फीति की दर संतुलित रहेगी।।रूपये का
अवमूल्यन नहीं होगा।।रूपये का मूल्यांकन अन्य देशों के मुकाबले
मजबूत होगा।।छग चेम्बर ऑफ कामर्स इस हेतु प्रशासनिक सहयोग से इस बड़ी जिम्मेदारी को पूरा करने का बीड़ा उठाने कृत संकल्पित होगा,हमारा प्रथम व अंतिम कार्य यही होगा।।
रेल्वे एवं पुल की पहुँच सेवा गांव-गांव तक पहुंचाना हमारे मैनीफैस्टो का प्रमुख उद्देश्य व संकल्प भी यही होगा।।

गड़बो नया चेम्बर-बनाबो नवा छत्तीसगढ़

पूर्व में भी चेम्बर ने व्यापार हित में ऐसे अनेकों कार्य किए हैं,आगे इस तरह के संयोजन को द्रुत गति प्रदान की जाएगी।।एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने योगेश अग्रवाल से सहमति जताई,कहा,चेम्बर सदैव व्यापारियों का हितग्राही रहा है एवं आगे भी रहेगा।।हम मूलतः व्यापारी हैं,व्यापार हित में जो भी सुझाव व्यापारियों द्वारा दिए जाएंगे,उनका निदान प्रशासनिक सहयोग से पूरा करने का हम वादा करते हैं।।व्यापारी वर्ग से आग्रह है,भरोसेमंद व परखे हुए पैनल को जिताएं,मातृ संस्था को छोड़कर अन्य संस्था में जाने वाले अवसरवादी चेहरों को अवश्य नकारें,यह मेरा आग्रह है।।
सदैव की तरह इस बार भी (व्यापारी एकता पैनल) के चुनाव चिन्ह कलश छाप पर मुहर लगाकर सेवा का मौका अवश्य देवें,हम आपके समर्थन एवं आशीर्वाद से व्यापार एवं व्यापारी सेवा का अवसर पाना चाहते हैं*।।*व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया,वर्तमान चेम्बर अध्यक्ष जैन जितेन्द्र बरलोटा,तिलोकचंद बरडिया,पूरनलाल अग्रवाल सहित रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, हरख मालू, सुभाष अग्रवाल,अश्वनी विग, राजू भाई तारवानी, वासुदेव जोतवानी एवं मंत्री पद प्रत्याशी सुदेश मंध्यान, लोकेश चंद्रकांत जैन, राजेश गुरनानी, सतीश बागड़ी, राजेश सेतपाल, आकाश अमर धावना, गिरीश पटेल और सुखदेव सिंह सिद्धू सहित प्रमुख रूप से प्रदेश चुनाव संचालक मंडल के विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी, ललित जैसिंघ, आशीष जैन, रमेश मिरघानी, सालिग्राम नागेलिया, अशोक अग्रवाल, प्रमोद जैन सुमीत गुप्ता, विनोद पाहवा,आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, सीएम सिंघवी, गुरजीत सिंह संधु, रायपुर संभाग चुनाव संचालक मंडल अरविंद जैन, अमरदास खट्टर, दिनेश अठवानी, संजय कानूगा, वीरेंद्र सिंह वालिया,विजय बिरमीवाल,भगवाना रेलवानी, शैलेश अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, युवा चेम्बर के प्रमुख पदाधिकारी किशोर आहूजा, प्रसून दीक्षित, सीएम सिंघवी,आनंद श्रीवास्तव, सुनील वाधवा, राहुल खूबचंदानी, आकाश डूडानी,बजरंग अग्रवाल, निकितेश खेमानी, पंकज चीजवानी, गौतम मित्तल,रोशन शर्मा, सुमित जैन, रितेश तेजवानी, दीपक चन्द्रवंशी, राजा पंसारी,सचिन मेघानी, वासु जोतवानी,आशीष लखवानी, मनीष मोटवनी,हिमांशु वंदे, प्रसून पवार, मनप्रीत सिंह गरचा,संदीप चांवला, प्रवीण लाहोटी, नितेश अग्रवाल, अभय जैन, प्रवीण उपाध्याय, चिंतन मालू, विनोद गोलछा, नरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता,मुकेश पटेल, हार्दिक पटेल, सुरजीत सिंह छाबड़ा, प्रकाश लालवानी, जितेंद्र बड़वानी, दीपक कुकरेजा, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रभु केशरवानी, विट्ठल भाई पटेल, जेपी गुप्ता, लीलाराम जी गुप्ता, अशरफीलाल गुप्ता, नारायण भाई पटेल, मनोज डेंगवानी, रवि तेजवानी, सुरेश मंगलानी और काफी संख्या में चेम्बर के सदस्य एवं व्यापारीगण उपलब्ध रहे।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *