चैंबर के चुनाव मे योगेश अग्रवाल की जीत सुनिश्चित… व्यापारी हित मे 30 वर्षों से निरंतर कर रहे संघर्षों का मिल रहा फायदा ।

0

सर्व समाज, सर्वधर्म के व्यापारी योगेश को जिताने आगे आकर कर रहे जिताने की अपील।

रायपुर/19/03/2021 — छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के हो रहे चुनाव में कल 20 मार्च को अंतिम चरण का मतदान राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में हुए 4 चरणों के मतदान में व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी, सदैव व्यापारियों के हित मे संघर्ष करने वाले योगेश अग्रवाल के नेतृत्व को समस्त व्यापारी साथी स्वीकारते नज़र आ रहे है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चार चरणों मे व्यापारी एकता पैनल को लगभग 2000 वोटों की निर्णायक बढ़त मिल रही है।
गौरतलब है कि व्यापारी एकता पैनल ने पिछले 30 सालों से चैंबर को अपना प्रतिनिधित्व देते आ रही है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,पूरन अग्रवाल,रमेश भाई मोदी सहित व्यापार क्षेत्र के लगभग सभी वरिष्ठ व्यापारी एकता पैनल से जुड़े हुए है तथा अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल सहित समस्त उम्मीदवारों को उनका आशीर्वाद मिल चुका है।
जाति-धर्म से परे सिंर्फ और सिर्फ व्यापारी हित और व्यापार जगत की समस्याओं के निराकरण के लिए व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सबके भरोसेमंद बने हुए है। ऐसे में चैंबर के इस चुनाव में उनकी जीत निश्चित दिख रही है।
गौरतलब है कि व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष रहे जितेंद्र बरलोटा के कार्यकाल के दौरान ही चैंबर के संविधान में संसोधन कर राज्य के विभिन्न 7 जिलों में चुनाव कराने का मार्ग प्रसस्त किया गया था। इस संबंध में व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार हो रहे चुनाव के घोषणा पत्र में हमने हर जिले में मतदान केंद्र बनाने का वादा किया है। योगेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि यही एक पैनल है जो निरंतर व्यापार और व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत है। हर निर्णय यहा समस्त वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन के बाद ही लिया जाता है। यह कह सकते है कि एकजुटता ही हमारी पैनल की ताकत है।
उन्होंने घोषणा पत्र के संबंध में कहा कि जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने,रायपुर के आउटर में नया होलसेल बाजार बनवाने, आन लाइन व्यापार करने वाली कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए चैंबर बाजार पोर्टल बनाने ताकि व्यापारी अपना माल उस माध्यम से भी बेंच सके, 24 घंटे व्यापारियों के लिए हेल्प लाइन डेस्क, युवा व महिला व्यवसाईयों के लिए प्रशिक्षण सुविधा तथा उन्हें ऋण दिलाने में सहयोग करने सहित व्यापारी हित के विभिन्न वादे घोषणा पत्र में किये है। साथ ही उन्होंने कहा कि कमल विहार में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट हेतु जमीन की राह भी हमने आसान कर ली है। योगेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हो यह हमारी प्राथमिकता में रहेगी साथ ही उन्होंने कहा कि विजयी होने के बाद रोजाना 4 से 5 घंटे चैंबर कार्यालय मे बैठकर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने तत्पत रहेंगे।। उन्होंने व्यापारी बंधुओं से आग्रह करते हुए कहा कि व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष के लिए उन्हें तथा महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया सहित 8 उपाध्यक्ष तथा 8 मंत्री प्रत्याशियों को अपना अमूल्य वोट प्रदान करें ताकि हम सब व्यापारी निर्बाध रूप से एकजुटता के साथ सुरक्षित और स्वस्थ व्यापार करते हुए अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश के विकास में योगदान सुनिश्चित कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *