चेंबर चुनाव में एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने डाला वोट…
रायपुर — छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चल रहे चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने अपना मतदान किया है। इस दौरान योगेश के साथ कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, उपाध्यक्ष प्रत्याशी हरख मालू समेत तमाम पैनल के प्रत्याशी मौजूद रहे। प्रत्याशियों के अलावा चेंबर के इस चुनाव में व्यापारी एकता पेनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,जितेंद्र बरलोटअरविंद जैन विनय बजाज रधाकिषण सुंदरानी प्रमोद जैन अमर दास खतर सदस्यगण समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मतदान के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए योगेश अग्रवाल ने कहा कि चेंबर चुनाव में इस बार भी व्यापारी एकता पेनल की जीत सुनिश्चित है। पिछले छह दशकों से व्यापारी एकता पेनल चेंबर के लिए लगातार काम करते आ रहा है। हर व्यापारी के सुख-दुख और कारोबारी प्रतिस्पर्धा के बीच उनके हितों का ध्यान रखते हुए कारोबार का एक स्वस्थ वातावरण निर्माण करने का काम व्यापारी एकता पेनल ने किया है, और मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में भी सभी व्यापारी भाइयों का साथ व्यापारी एकता पेनल को ही मिलेगा। इस बात का आधिकारिक तौर पर ऐलान कल मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी करेंगे।