भाजपा ने घटना में दुख व्यक्त करते हुए शहीदों को दी विनम्र श्रध्दांजलि…. घायल जवानों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना ।
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने नारायणपुर जिले में हुए नक्सली हमला की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार को बातचीत का झांसा देकर नक्सलियों ने सरकार का ध्यान बटाकर इस घटना को अंजाम दिया है। सरकार को नक्सलियों के पैंतरे से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नारायपुर जिले की घटना साबित करती है कि प्रदेश में पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह से नाकाम है, सरकार सवा दो साल में स्पष्ट नक्सल नीति नहीं बना पाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने इस घटना में शहीद जवानों को विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित की है व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नारायणपुर जिले के कड़ेनार में हुए नक्सली हमले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सली जंगलों से अब शहर की ओर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सदन में इस बात को माना है कि दो वर्षों के भीतर 54 से अधिक जवान नक्सली मोर्चे पर शहीद हुए है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने इस घटना में शहीद हुए जवानों के प्रति विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित की है व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।