NHM नर्स भर्ती मामले मे फर्जीवाड़ा :: CMO गंभीर सिंह पर गम्भीर आरोप…
NHM नर्स भर्ती मामले मे आपदा को अवसर मे बदल कर दुर्ग CMO गम्भीर सिह ने ठीक अपने रिटायर होने के चार दिन पहले भर्ती मे किया फर्जीवाडा —-
रायपुर — दुर्ग जिले मे NHM नर्स भर्ती मामले मे भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने स्वास्थ मंत्री टी एस सिहदेव को कार्यवाही हेतु पत्र लिखकर चार दिन बाद रिटायर होने वाले दुर्ग CMO गंभीर सिह पर कार्यवाही की मांग की है। श्रीवास ने कहा कि जो लोग परीक्षा मे बैठे भी नही है उनका नाम आना बेहद संदेह्स्पद है इसी तरह अनुसूचित जाति और ओबीसी के कोटा मे मेरिट मे आने वाले अभ्यर्थियो की जगह ऐसे लोगो का नाम आया है जो सामान्य वर्ग से फ़ार्म भरे थे। नर्स भर्ती प्रक्रिया मे हर बार वेबसाइट मे नाम जारी किया जाता रहा है ये पहली बार हो रहा है कि परीक्षा के बाद महज कुछ घंटो मे पेपर भी जाँच लिया गया और परिणाम फोन करके बताया गया मतलब पूरे मामले मे भर्ती की लिस्ट पहले से तैय्यार किया गया था। भाजपा ने पुरे मामले की जाँच की मांग के साथ साथ यह पुछा है कि क्या ये CMO रिटायरमेँट स्कीम के तहत किया जा रहा है और नही तो पूरे मामले मे स्वास्थ विभाग और दुर्ग जिलाधीश खामोश क्यो है। जो प्रदेश की बेटिया कोविड काल मे जान की बाजी लगाकर प्रदेश की सेवा किये थे उनके साथ पक्षपात करना कर मनमानी करने वाले अधिकारी CMO गंभीर सिह पर अपराधिक मामला के तहत जुर्म दर्ज कर कडी कार्यवाही की जाये।